दुर्ग। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे के केरल में हुई हिंसा पर आंख निकालने वाले बयान पर कांग्रेस सांसद ताम्रध्वज साहू ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने दुर्ग मे आयोजित दिवाली मिलन कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से रूबरू हुए कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. जिससे निरंकुशता और घमंड अभिमान प्रदर्शित हो. उन्होंने भाजपा को लोकतंत्र में विश्वास न रखने वाली पार्टी करार दिया .

साथ ही साहू ने सरोज पांडे द्वारा आयोजित सुआ महोत्सव कार्यक्रम को लेकर कहा कि यदि संस्कृति के प्रति किसी का लगाव है, तो वह सतत प्रक्रिया में होना चाहिए न कि चुनाव आने पर. इस तरह का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की जनता की भावना के साथ खिलवाड़ है.

आपको बात दे की बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे ने राज्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिंसा का शिकार बनाए जाने पर आंख निकालने लेने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि हमने मार्च की शुरुआत इसलिए की है कि आने वाले समय में अगर हमारे कार्यकर्ताओं को इस तरह से आंख दिखाने की कोशिश होगी तो हम घर में घुसकर आंख निकाल लेंगे.