रायपुर. ताम्रध्वज साहू सांसद हैं. कांग्रेस के छत्तीसगढ़ से एकमात्र सांसद. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें पार्टी के ओबीसी वर्ग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. इस घोषणा के बाद ताम्रध्वज पहली बार रायपुर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर उनको आने में दो घंटे देरी हुई. लेकिन जो भीड़ जुटी, वो उनके उनके आने तक डटी रही. जब साहू एयरपोर्ट से बाहर निकले तो उनका भव्य स्वागत हुआ.

स्वागत के दौरान धक्कामुक्की की नौबत आ गई. कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया. उत्साही भीड़ को हटाने के लिए भूपेश बघेल को धक्कामुक्की करना पड़ा.  इसके बाद वे साहू को मीडिया के सामने ला पाए. ताम्रध्वज साहू के स्वागत के लिए करीब 20 से ज़्यादा विधायक मौजूद रहे. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविंद चौबै भी शामिल थे.

ये नियुक्ति कांग्रेस के लिए कितनी अहम है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ताम्रध्वज साहू का स्वागत करने बाहबहरा से सीधे एयरपोर्ट पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ओबीसी सेल को मज़बूत करने की दिशा में काम करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल अच्छा काम कर रहे हैं. उसमें जो सुधार होगा करेंगे. उन्होंने कहा कि ओबीसी सेल काफी दिनों से बंद था उसे फिर से सक्रिय करना है.

वहीं भूपेश बघेल ने कहा कि साहू समाज उनकी नियुक्ति से खुश है और इसका फायदा पार्टी को होगा. ताम्रध्वज साहू समाज में काफी सक्रिय रहे हैं.

बीजेपी प्रचारित कर रही है कि कांग्रेस ने ओबीसी आयोग बनने का संसद में विरोध किया. इस पर साहू ने कहा कि इसका कांग्रेस ने कभी विरोध नहीं किया. केवल कुछ बिंदुओं का विरोध किया. दरअसल बीजेपी की रणनीति है कि आयोग बनाने के कांग्रेस के विरोध को प्रचारित करके ओबीसी वोटबैंक को साधा जाए.

साहू समाज ने भी ताम्रध्वज साहू स्वागत किया. इस स्वागत समारोह में प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू समेत साहू समाज के दर्जनों लोग शामिल थे. इनमें दोनों ही राजनीतिक पार्टियों से संबंध रखने वाले लोग थे.