रायपुर. कांग्रेस की अंतिम सूची में अप्रत्याशित रूप से दुर्ग ग्रामीण के लिए शामिल किए गए ताम्रध्वज साहू ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के अलावा दुर्ग शहर से प्रत्याशी अरुण वोरा मौजूद रहे.

प्रतिमा चंद्राकर की टिकट को काटकर कांग्रेस की सूची में शामिल किए गए ताम्रध्वज साहू के नामांकन जमा करने से पहले सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय तक पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पुनिया, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल और अरुण वोरा के अलावा कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

समाज को साधने के लिए नहीं दिया टिकट

नामांकन दाखिल करने के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए ताम्रध्वज साहू ने कहा कि उनको टिकट साहू समाज या जातिगत समीकरण को साधने के लिए नहीं दिया गया है. पहले दौर में टिकट सामान्य रहता है उसको दे दिया जाता है, उसके बाद फिर देखा जाता है कि बीजेपी किसको टिकट दे रही है, हमारी परिस्थितियां क्या है. इसके आधार पर निर्णय लिया जाता है.