सत्या राजपूत रायपुर. प्रदेश के गृहमंत्री और कांग्रेस ओबीसी सेल के प्रमुख ताम्रध्वज साहू दिल्ली प्रवास पर हैं. बुधवार को ताम्रध्वज साहू सेल के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में बैठक ले रहे हैं. जानकारी के अनुसार, बैठक में मतगणना की तैयारियों को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है. बैठक के बाद साहू शाम को दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

गौरतलब है कि सात चरणों के मतदान के बाद 23 मई को मतगणना की जाएगी. तमाम टीवी चैनलों द्वारा किए गए एक्जिट पोल में भाजपा नीत एनडीए को बढ़त दिखाई जा रही है, वहीं कांग्रेस नीत यूपीए बहुत पीछे चल रही है. वहीं एक्जिट पोल के अनुसार, छत्तीसगढ़ में विधानसभा में जोरदार सफलता हासिल करने के बाद लोकसभा चुनाव कांग्रेस भाजपा से पिछड़ती नजर आ रही है. एक्जिट पोल में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में भाजपा 7 से 8 तो कांग्रेस 4 से 3 सीटों पर जीत हासिल करती नजर आ रही है.