पटियाला : टांगरी नदी में पानी का स्तर खतरे के निशान 12 फीट तक पहुंच गया है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वर्तमान में नदी में 31,059 क्यूसेक पानी बह रहा है। अन्य नदियों में भी मंगलवार की तुलना में पानी का स्तर बढ़ा है। पटियाला जिला अक्सर मानसून के दौरान बाढ़ की चपेट में आ जाता है। पिछले साल 2023 में भी नदी के किनारे बसे आवासीय क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हुए थे, जिससे लोगों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
ड्रेनेज विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पटियाला-पहोवा सड़क पर टांगरी नदी का जलस्तर 12 फीट के खतरे के निशान पर है, जबकि मारकंडा नदी में पानी का स्तर 19.2 फीट तक पहुंच गया है, जो मंगलवार को 17.6 फीट था। मारकंडा नदी में 28,794 क्यूसेक पानी बह रहा है। इसके अलावा, पटियाला नदी में पानी का स्तर 1 फीट, भाखरपुर गांव के पास घग्गर नदी में 0.5 फीट और 1,045 क्यूसेक, सराला कलां के पास घग्गर नदी में 3.5 फीट और 1,043.36 क्यूसेक, तथा सनौली के पास पचीस नाले में 2 फीट दर्ज किया गया है।बुधवार को डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने क्षेत्र का दौरा किया और घग्गर व टांगरी नदियों में पानी की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि ऊपरी जलाशय क्षेत्रों में बारिश के कारण टांगरी नदी का जलस्तर बढ़ा है। जिला प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है।

5 जुलाई से भारी बारिश की चेतावनी
गुरूवार को पंजाब में मौसम शुष्क रहा, जिससे तापमान में 5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है, हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। लेकिन 5 जुलाई से पंजाब में मौसम फिर बिगड़ सकता है, जिसके लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
- CG Fraud News : शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 17 लाख की ऑनलाइन ठगी, मामला दर्ज
- Bastar News Update: केशकाल वन मंडल ने जब्त किया अवैध चिरान… ज्ञानगुड़ी ने फिर रचा इतिहास… सभी प्रधानमंत्री आवास को दिसंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य
- Rajnandgaon-Dongargarh-Khairagarh News: नौकरी लगाने का झांसा देकर प्राचार्य से 70 लाख की धोखाधड़ी… गिरवी मकान की कर दी बिक्री… शिव महापुराण के लिए रकम नहीं जुटा पाया महिला समूह
- मां नंदा देवी राजजात यात्रा: CM धामी ने अधकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- लोक कलाकारों और स्वयंसेवी संस्थाओं को जोड़ने का प्रयास करें
- बिहार में इन कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, नीतीश सरकार ने बढ़ाई प्रोत्साहन राशि, जानें अब मिलेंगे कितने रुपए?