रायपुर.  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ प्रियंका शुक्ला द्वारा विधान सभा चुनाव  में मतदान जागरूकता हेतु चलाए गए  स्वीप कार्यक्रम से प्रभावित होकर जशपुर निवासी बी टेक, एमबीए तक की शिक्षा प्राप्त कर मुम्बई में अंतराष्ट्रीय प्रतिष्ठा संस्था में कार्यरत कुमारी तनिष्का शर्मा ने मुम्बई से जशपुर आकर जशपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक जशपुर 17 शासकीय कन्या महाविद्याल जशपुर में अपने जीवन में प्रथम बार विधानसभा चुनाव में मतदान किया.

तनिष्का शर्मा ने बताया कि उसने इन्टरनेट के माध्यम से जशपुर में मतदान जागरूकता हेतु संचालित स्वीप कार्यक्रम के कई समाचार पढ़े और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ प्रियंका शुक्ला के पहल से प्रभावित हूं. उन्होंने सोचा कि जब महिला कलेक्टर मतदाता जागरूकता हेतु जशपुर में स्वीप कार्यक्रम के तहत् वृद्ध एवं अविस्मरणीय कार्यक्रम संचालित कर सकती है तो वो जशपुर आकर मतदान तो कर सकती है. इसी कारण उन्होने मुम्बई से जशपुर आकर मतदान करने का निर्णय लिया. मतदान उपरांत तनिष्का ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होने जीवन में प्रथम बार मतदान करने का अवसर मिला है. उन्हें काफी खुशी हो रही है,यह अवसर उन्हें जीवन भर याद रहेगा.

वहीं खुद कलेक्टर मैडम ने भी वोट डालने के बाद ली सेल्फी ट्वीटर में पोस्ट की है. इसमें उन्होंने लिखा है  “लोकतंत्र का पर्व है. मतदान मेरा गर्व है” आज सुबह 7:45 पर अपने मतदान केंद्र पहुँच मतदान प्रारंभ होते ही मैंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यह बताते हुए मुझे अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है कि मेरे मतदान केंद्र में सबसे पहला वोट 81 वर्षीय श्रीमती बन्नी फ़ातिमा द्वारा डाला गया.