जालंधर। पंजाब के जालंधर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल यहां सुच्ची पिंड के पास एक तेल से भरे टैंकर में आग लग गई. टैंकर से आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं. टैंकर में तेल भरा हुआ था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन राहत की बात है कि कोई जनहानि नहीं हुई है. बता दें कि लम्मा पिंड चौके के साथ लगते सुच्ची पिंड के पास टैंकर में आग लग गई. हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. टैंकर सुच्ची पिंड डिपो से तेल भरवाकर जा ही रहा था कि अचानक उसने आग पकड़ ली. इसके बाद टैंकर चालक ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया और उन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
दमकलकर्मियों की तत्परता से बुझी आग, नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेल से भरे टैंकर में भीषण आग के कारण उसमें ब्लास्ट भी हो सकता था, लेकिन दमकलकर्मियों ने अपनी तत्परता से जल्दी ही उसे बुझा लिया. राहत की बात ये है कि आग आसपास खड़े अन्य टैंकरों में नहीं लगी. आग बुझाने आए कर्मचारियों ने बताया कि टैंकर में अभी तक आग लगने का सही कारण तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन संभावना जताई जा रही कि टैंकर में शॉर्ट सर्किट के कारण शायद आग लगी हो सकती है, जो धीरे-धीरे फैलती चली गई.
आपके काम की खबर: आज रात 11 बजकर 45 मिनट से लेकर सवा 2 बजे तक IRCTC से नहीं बुक कर पाएंगे टिकट
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक