नई दिल्ली। IRCTC के जरिए ट्रेन की टिकट बुक करने वाले यात्रियों को आज मंगलवार को परेशानी उठानी पड़ सकती है. IRCTC ने 2 घंटे से अधिक समय तक आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) को बंद रखने का फैसला किया है. दरअसल इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के जरिए यात्री आज रात 11 बजकर 45 मिनट से लेकर अगले तकरीबन ढाई घंटे तक यानी 26 अप्रैल की रात से तड़के 2 बजकर 15 मिनट तक ऑनलाइन टिकट बुक नहीं करा पाएंगे. IRCTC के अनुसार तकनीकी कारणों के चलते भारतीय रेलवे द्वारा संचालित कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण प्रणाली बंद रहेगी. इसके साथ ही रेलवे की तमाम ऑनलाइन सेवाएं भी बंद रहेंगी.

35 लाख छात्रों के लिए देशभर में शुरू हुई CBSE की बोर्ड परीक्षाएं, सिलेबस में बदलाव का कई छात्र संगठन कर रहे विरोध

रेलवे की दूसरी ऑनलाइन सेवाएं भी रहेंगी बंद

रेलवे अधिकारियों के अनुसार प्रणाली को अपग्रेड करने के लिए इसे लगभग ढाई घंटे तक बंद रखा जाएगा. इस दौरान आरक्षण, निरस्तीकरण, आरक्षण चार्ट बनाने, पूछताछ काउंटर सेवा सहित पीआरएस से संबंधित अन्य सेवाएं भी बंद रहेगी. खास बात बात यह है कि इन ढाई घंटों के दौरान यात्री ऑनलाइन आरक्षण भी नहीं करा सकेंगे. इसके साथ ही ट्रेन व पार्सल से संबंधित कोई जानकारी भी नहीं मिलेगी. रेलवे के मुताबिक मंगलवार रात 12 बजे के बाद की ट्रेनों के रिजर्वेशन चार्ट समय से पहले तैयार कर लिए जाएंगे. करीब तीन घंटे तक टिकट बुकिंग व अन्य सेवाएं प्रभावित रहेंगी.

कांग्रेस नेता अलका लांबा पहुंचीं पंजाब, रोपड़ थाने में होंगी पेश, वहीं केजरीवाल के खिलाफ बयान देने को लेकर दर्ज किए गए केस के खिलाफ कुमार विश्वास पहुंचे हाईकोर्ट

लोगों को आएगी दिक्कत

हालांकि अधिकतर लोग भारतीय रेलवे द्वारा संचालित कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण प्रणाली केंद्रों के जरिए ट्रेनों में यात्रा से पहले टिकट बुक कराते हैं. तकनीकी के इस युग में अधिकतकर लोग समय बचाने के मकसद से घर पर बैठे IRCTC की वेबसाइट पर जाकर ही ऑनलाइन टिकट का आरक्षण कराते हैं. यात्री आरक्षण प्रणाली के जरिए यात्री सामान्य या अनारक्षित टिकट कंप्यूटरीकृत अनआरक्षित टिकट प्रणाली केन्द्रों से खरीद सकते हैं. इसके अलावा, स्टेशनों पर लगाई गई स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनों से भी ट्रेन का टिकट बुक करा सकते हैं. ऐसे में इसमें सुधार या फिर अन्य काम के लिए जब भारतीय रेलवे द्वारा संचालित कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण प्रणाली को बंद रखा जाता है, तो लोगों को दिक्कत आती है. हालांकि रेलवे के मुताबिक यह काम ऐसे समय में किया जाता है, जब यात्रियों को कम से कम दिक्कत आए.