CRIME NEWS: एक ही परिवार के 9 लोगों की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. तांत्रिक ने परिवार के 9 लोगों को चाय पिलाकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस को तहकीकात में चला कि दो भाइयों के परिवार को एक तांत्रिक और उसके ड्राइवर ने जहर देकर कत्ल कर दिया. पुलिस ने तफ्तीश के बाद दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.
दरअसल, महाराष्ट्र के सांगली जिले में 20 जून को हुई 9 लोगों की मौत में एक नया मोड़ सामने आया है. यह आत्महत्या नहीं, सामूहिक हत्या है. म्हैसाल गांव में एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित दोनों भाइयों के घरों में परिवार के 9 लोगों के शव मिले थे. इनमें एक भाई टीचर और दूसरा जानवरों का डॉक्टर था.
पुलिस महानिरीक्षक मनोज कुमार लोहिया ने बताया कि तांत्रिक अब्बास ने वनमोर भाइयों (डॉ. माणिक वनमोर और पोपट वनमोर) के लिए गुप्त धन खोजने का वादा किया था. इसके एवज में उसने मोटी रकम (करीब 1 करोड़ रुपये) भी ले ली थी.
जब गुप्त धन नहीं मिला, तो वनमोर भाइयों ने तांत्रिक से अपने पैसे वापस मांगना शुरू कर दिया, लेकिन अब्बास पैसे वापस नहीं करना चाहता था. दबाव बढ़ने पर उसने वनमोर भाइयों के पूरे परिवार को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
मुख्य आरोपी अब्बास मोहम्मद अली बगवान अपने ड्राइवर धीरज चंद्रकांत सुरवाशे के साथ 19 जून को म्हैसाल गांव स्थित वनमोर बंधु के घर पहुंचे, जहां तांत्रिक ने छिपे खजाने को खोजने की रस्म शुरू की.
इस दौरान उसने घरवालों को उनके घरों की छत पर भेजा, फिर उन्हें एक-एक करके नीचे बुलाया और चाय पीने को कहा, जिसमें पहले से ही कुछ जहरीला पदार्थ मिला हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि इस ड्रिंक के सेवन से वनमोर परिवार के लोगों की बेहोशी से मौत हो गई. इस तरह ड्राइवर और तांत्रिक ने 1 करोड़ डकारने की लालच में 9 लोगों को मौत की नींद सुला दी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक