मुंबई. टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सबसे चहेती एक्ट्रेस दिशा वकानी उर्फ दया बेन ने फाइनली शो को अलविदा कह दिया है. करीब डेढ़ साल से वे शो से दूर थीं. दिशा मां बनने के बाद से ही शो से दूर हो गईं थीं, लेकिन बीते साल उनके कमबैक की खबरें चर्चा में थीं. निर्माता और चैनल ने उन्हें वापस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
-
मेकर्स ने की थी फीस बढ़ाने की पेशकश
एक नेश्नल अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने उन्हें ज्यादा पेमेंट भी ऑफर की थी. इसके बाद भी उन्होंने शो दोबारा जॉइन करने से इनकार कर दिया. सुनने में आया है कि दिशा ने चैनल से उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने के लिए कहा है. फाइनली प्रोड्यूसर असित मोदी ने दिशा के बिना ही आगे बढ़ने का फैसला किया है. वे जल्द ही शो में दो और किरदारों को एंट्री कराएंगे. सोनी सब पर आने वाले शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा दयाबेन का किरदार निभाती दिख रही थीं.
-
कई फिल्मों और सीरियल्स में आ चुकी हैं नजर
अहमदाबाद के गुजराती परिवार से ताल्लुक रखने वाली दिशा को आज हर कोई ‘दयाबेन’ के नाम से जानता है, लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि दिशा तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अलावा सीरियल खिचड़ी और CID में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा फिल्म जोधा-अकबर, देवदास में भी दिशा ने काम किया है. लेकिन इन सभी फिल्मों और सीरियल्स में दिशा के काम को किसी ने नोटिस नहीं किया.
-
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मिली पहचान
उन्हें वाकई में पहचान मिली हर्षद जोशी के सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से. साल 2008 में ये सीरियल शुरू हुआ था. दिशा शुरुआत से इस सीरियल में ‘दयाबेन’ का किरदार निभा रही हैं. इस सीरियल ने लोकप्रियता के नए पैमाने गढ़े. टीवी पर दिखाए जाने वाली पांचवी सबसे लंबी सीरीज का खिताब भी इस सीरियल के नाम है. 1 जून 2018 तक इस सीरियल के 2 हजार 480 एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके हैं.