बिलासपुर। जिले में भारतीय जनता पार्टी के शुरू हुए जनसंपर्क यात्रा को लेकर कांग्रेस के विरोध पर भाजयुमो ने निशाना साधा है. दरअसल कल बिलासपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह सड़कों पर लगे मंत्री अमर अग्रवाल की वॉलपेंटिंग पर कालिख पोत दी थी. कांग्रेसियों का कहना था कि मंत्री ने यहां घटिया सड़कें बनवाईं, साथ ही सीवरेज के कारण लगातार मौत हो रही है.
अब आज भाजयुमो नेता रोशन सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की निंदा की है और कहा है कि चरमपंथी सोच रखने वाले ही ऐसा कर सकते हैं. ऐसे लोगों का ही काम है कालिख पोतना और मूर्ति तोड़ना. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के पास करने के लिए अब कुछ नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि जनता समाज में वैमनस्य फैलाकर राजनीति करनेवालों को सबक सिखाएगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अराजक लोगों की पार्टी है और लोग इन्हें जानते हैं. रोशन सिंह ने कहा कि पुलिस-प्रशासन को ऐसे कार्यकर्ताओं पर निगरानी रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को ताक पर रखकर काम करने वाले लोग कभी भी जनता के हितैषी नहीं हो सकते.