रायगढ़. धरमजयगढ़ विकासखण्ड मुख्यालय में तेन्दूपत्ता तिहार का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने रायगढ़ और कोरबा जिले की 149 प्राथमिक वनोंपज सहकारी समितियों के एक लाख 20 हजार से अधिक तेन्दूपत्ता संग्रहकों को 45 करोड़ 20 लाख रूपए से अधिक बोनस राशि ऑनलाइन वितरित किया.
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि छह माह में प्रधानमंत्री की सौभाग्य योजना के अंतर्गत प्रदेश के लगभग सात लाख घरों में बिजली के कनेक्शन देने का लक्ष्य है. हर गांव और हर मजरेटोले तक बिजली पहुंचायी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लगभग सात करोड़ 82 लाख रूपए की लागत से बनने वाली कोरजा व्यपवर्तन योजना और एक करोड़ 45 लाख रूपए की लागत से बायसी में बनने वाले 33/11 केवी क्षमता के विद्युत उपकेन्द्र का शिलान्यास और लगभग 97 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित 50 सीटर बिरहोर आदिवासी बालक आश्रम चटकपुर का लोकार्पण किया. डॉ. सिंह ने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत सवा लाख से अधिक हितग्राहियों को 31 करोड़ 36 लाख की सामग्री और सहायता राशि के चेक वितरित किए.
कार्यक्रम में केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ के वन मंत्री महेश गागड़ा, महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, विधायक रोशनलाल अग्रवाल और केराबाई मनहर, लोकसभा सांसद डॉ. बंशीलाल महतो और संसदीय सचिव सुनिता राठिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थी.