चिरमिरी. विकास यात्रा के इस पड़ाव में मुख्यमंत्री रमन सिंह चिरमिरी पहुंचे. यहां बारिश के बीच मौजूद लोगों की भारी भीड़ को देख मुख्यमंत्री खुश हो गए. उन्होने कहा कि ऐसा उत्साह कहीं नहीं देखा. इससे साबित होता है कि तूफान भी हमारे कार्यकर्ताओं के इरादे को डिगा नहीं सकता. मुख्यमंत्री ने कहा इस हवा बारिश में तम्बू उखड़ गया लेकिन लोग अपनी जगह से नहीं हिले. इससे साबित होता है लोग क्या चाहते हैं. राहुल गांधी के रोड शो पर निशाना साधा मुख्यमंत्री ने कहा कि करीब 400 लोगों के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोड-शो कर रहे हैं..और यहां चिरमिरी में 50 हजार लोग हमारी सभा में मौजूद है, रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस को चिरमिरी के लोगों से सीखना चाहिए की रोड-शो निकाला जाता है. राहुल गांधी को चुनौती देते हुए रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसी जिले से अमेठी की तुलना कर लें उनको समझ आ जाएगा विकास क्या है.
मुख्यमंत्री ने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या कांग्रेस के काल में 1 रुपए किलो चावल दिया था. कांग्रेस के समय में किसी को इलाज के लिए मदद नहीं मिली. हमने स्मार्ट कार्ड के जरिए 50 हजार रुपए इलाज के लिए दे रहे हैं.
एसईसीएल का कोई भी क्लियरेंस राज्य शासन 3 दिनों के भीतर दे देगा. इस घोषणा को करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके जीवन में परिवर्तन भाजपा सरकार ने लाया है. प्रधानमंत्री को धन्नेयवाद देते हुए उन्होंने आयुष्मान भारत योजना का जिक्र भी सभा में की. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक की मदद इलाज के लिए मिलेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की अन्य योजनाएँ जैसी लाडली योजना,महतारी एक्सप्रेस आदि का जिक्र किया. इसके अलावा उन्होंने शहर को कई सौगात दिए खासकर स्टेडियम को डेवलप करने और पर्यटन के लिए विकास कार्य करने का ऐलान कर दिया. साथ ही उन्होंने घोषणा की 1 जुलाई को चिरमिरी तहसील बन जाएगा.