Tarn Taran by-election : तरन तारन। तरन तारन विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने 11 हजार से अधिक वोटों से धमाकेदार जीत हासिल की। जीत के बाद कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा, “लोगों ने राजा वड़िंग और प्रताप सिंह बाजवा की धौंस से किला उखाड़ दिया। ये बेतुके बयान देना बंद करें, जनता सिर्फ विकास को वोट देती है।”

धालीवाल ने कहा, “विरोधी कहते थे यह पंथक क्षेत्र है, लेकिन हमने विकास पर वोट मांगा और जनता ने सुनी।” उन्होंने BJP, अकाली दल (वारिस पंजाब दे) और कांग्रेस को चेताया कि “गप्पें मारने से कुछ नहीं होगा।”

AAP कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। धालीवाल ने 2027 के विधानसभा चुनाव को ‘फाइनल’ बताते हुए दावा किया, “सेमीफाइनल AAP ने जीत लिया, फाइनल में भी बाजी हमारी।”