शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास और अधोसंरचना को फिर से बनाने के लिए सरकार ने टास्क फोर्स का गठन किया है. इस टास्क फोर्स में 12 विभाग शामिल हैं. यह टास्क फोर्स मौके पर जाकर नुकसान का आकलन करेगी और पुनर्वास के लिए काम करेगी.
इसे भी पढे़ं : MP के वरिष्ठ BJP नेता एवं पूर्व मंत्री बाबूलाल जैन का निधन, CM और सिंधिया ने जताया शोक
दरअसल, शुक्रवार को मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह फैसला लिया है. इस टास्क फोर्स में नगरीय प्रशासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक निर्माण, जल संसाधन, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ऊर्जा, राजस्व, कृषि और पशुपालन विभाग शामिल रहेंगे. टास्क फोर्स में विभागों के मंत्री, अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव शामिल हैं.
इसे भी पढे़ं : सिंध नदी के उफान में फंसे लोग, 76 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया सुरक्षित
मुख्यमंत्रीस शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कैबिनेट बैठक के पहले बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों में बाढ़ से काफी क्षति हुई है. राहत के लिए राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जनता के लिए राहत कार्यों के उद्देश्य से विभिन्न विभाग शामिल कर टास्क फोर्स बनेगा. अधोसंरचना को फिर से खड़ा करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं बनाई जाएगी. बाढ़ प्रभावित परिवार को 50 किलो अतिरिक्त खाद्यान्न प्रदान किया जायेगा.
इसे भी पढे़ं : कमलनाथ करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा, इन तीन जिलों का लेंगे जायजा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लि