कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्यप्रदेश में आई बाढ़ से हालात इतने बुरे हो गए हैं कि इस बाढ़ में अभी भी लोग फसे हुए हैं। जिन इलाकों में बाढ़ आई है, उन इलाकों में मप्र सराकर ने हर मुमकिन कोशिश करके बाढ़ में फसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था। जरूरत पड़ने पर शिवराज सरकार ने केंद्र सरकार से भी मदद मांगी थी। इसी बीच शिवपुरी की सिंध नदी में आए उफान के बाद रेझा घाट में 76 लोग फसे थे। जिसके बाद उनका रेस्क्यू किया गया और सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कुछ ग्रामीणों के अभी भी फंसे होने की खबर सामने आ रही है.

इसे भी पढे़ं : नहाने गए दो युवक नदी में डूबे, 1 का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

अशोकनगर और गुना में अभी भी बाढ़ से लोगों की स्थिति बेहाल है। जिसके परिणाम अब शिवपुरी जिले में भी देखने को मिल रहे हैं। जिले के बदरवास क्षेत्र के रेझा घाट गाँव में अचानक सिंध नदी उफान पर आ गई। जिसके चलते गांव में बड़ी संख्या में लोग फंस गए। जिनका रेस्क्यू कर गांव में फसे लगभग 76 लोगों को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

लेकिन अभी भी कई लोग रेझा गांव में फंसे बताए जा रहे हैं। जिनको सुरक्षित निकालने की मुहिम अभी भी जारी है.

इसे भी पढे़ं : MP के वरिष्ठ BJP नेता एवं पूर्व मंत्री बाबूलाल जैन का निधन, CM और सिंधिया ने जताया शोक