चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से लाखों रुपए का अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ।
ऋषिकेश मीणा डीसीपी ने बताया कि, सराफा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन की तलाशी के की। जिसमें अवैध रूप से मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले दो युवक को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि, जब पुलिस वाहन के पास में पहुंची तो दोनों युवक पुलिस को देखकर चौंक गए। पुलिस को शंका हुई तो चेकिंग की। उसमें एक थैली मिली, जिसमें अवैध मादक पदार्थ रखा हुआ था।
युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि, यह गुड़ है। जब कुछ पुलिसकर्मियों ने इसे चख कर देखा तो उन्हें स्वाद परिवर्तन दिखा और शंका होने पर पूरी कार्रवाई की गई। जिसमें सामने आया कि यह एक प्रकार का मादक पदार्थ है। पकड़े गए युवक का नाम पारस और रिंकू है। जो कि इंदौर के ही रहने वाले हैं। फिलहाल माधव पदार्थ कहां लेकर जा रहे थे इसको लेकर भी पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। मादक पदार्थ की जांच में 506 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है। जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक