अमानवीयता की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. दो युवकों पर आरोप है कि उन्होंने कुत्ते के दो पिल्लों के कान और पूंछ काटकर कच्चा खा लिया. कहा जा रहा है कि चखना न मिलने पर युवकों ने यह अमानवीय काम किया है. पीपुल्स फॉर एनीमल्स (पीएफए) के रेस्क्यू प्रभारी ने जख्मी दोनों पिल्लों को इलाज के लिए पशु अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. दोनों युवकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर लिखी गई है.

पूरा मामला बरेली की फरीदपुर तहसील की एसडीएम कॉलोनी का है. पुलिस को बताया गया कि इस कॉलोनी के रहने वाला मुकेश वाल्मीकि शराब पीता है. मंगलवार की देर शाम मुकेश ने कुत्ते के लावारिस दो पिल्लों को पकड़ लिया. अपने साथी संग मिलकर नशे में पिल्लों की पूंछ और कान काट लिया और कच्चा ही खा लिया. इसकी जानकारी होने पर क्षेत्रीय लोगों ने पीएफए की रेस्क्यू टीम प्रभारी धीरज पाठक को जानकारी दी. धीरज पाठक मौके पर पहुंचे. देखा दोनों पिल्ले कमरे में बंद हैं. धीरज ने कमरे को खोलकर देखा तो दोनों पिल्ले लहूलुहान थे. एक पिल्ले के दोनों कान और दूसरे की पूंछ कटी थी. दर्द से कराह रहे थे. पास में ही खून पड़ा था. जिस पर किसी महिला ने राख डाल दी थी.

इसे भी पढ़ें – क्रूरता की हदें पार : टीचर ने की तीसरी के बच्चे की बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान तोड़ा दम

धीरज उन्हें अस्पताल लेकर गए और पुलिस को जानकारी दी. मौके पर एक चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि मुकेश अपने दोस्त के साथ देर शाम शराब पी रहा था. उसने ही घूम रहे दोनों पिल्लों को पकड़ा और यह हरकत की. पिल्लों के चिल्लाने की आवाज सुने पर उनसे छत से देखा तो मुकेश ने एक पिल्ले को पैर से दबा रखा था और दूसरे पिल्ले का कान चाकू से काट रहा था. उसके बाद वह कच्चा ही काटे गए अंग को खा गया. दूसरे पिल्ले के पूंछ काट दी. उसे भी दोनों युवक चबा गए. लोगों के एकत्र होने पर मुकेश अपने साथी के साथ भाग गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक