हरिद्वार. एक स्‍कूल के टीचर ने स्कूल की कक्षा तीन में पढ़ने वाले बच्‍चे की इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद बुधवार 14 दिसंबर को बच्चे के अभिभावक और परिजनों ने स्‍कूल में जमकर हंगामा किया. अभिवावकों का रौद्र रूप देखकर स्कूल का पूरा स्टाफ और मैनेजमेंट मौके से भाग खड़ा हुआ.

पूरा मामला उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की का है. भगवानपुर थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित रहमान इंटर कॉलेज में कक्षा तीन में पढ़ने वाले अली नाम के एक बच्चे की स्कूल के एक टीचर ने बेरहमी से पिटाई कर दी. 10 दिसंबर को हुई अली की इस पिटाई से बच्चे की हालत बिगड़ गई थी. परिजनों ने अपने बच्चे का पहले भगवानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज करवाया, लेकिन बच्चे की स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टर्स ने बच्चे को हायर सेंटर चंडीगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया था. चंडीगढ़ में मंगलवार 13 दिसंबर की देर रात बच्चे की अस्पताल में उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें – शिक्षा के मंदिर में छलका जामः स्कूल में जमी महफिल, प्रधानपाठक ने की मुर्गा और दारू पार्टी, VIDEO वायरल…

बच्चे की मौत के बाद उसके परिजनों का खून खौल उठा. परिजन आरोपी टीचर की पिटाई के उद्देश्य से बुधवार 14 दिसंबर की सुबह स्कूल पहुंच गए. गुस्साए परिजनों व अन्य लोगों ने स्कूल में आरोपी टीचर को अपने हवाले करने की मांग करते हुए विद्यालय में हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि स्‍कूल टीचर ने बच्चे को बेरहमी से पीटा है, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. आक्रोशित भीड़ प्रबंधक को पीटने पर उतारू हो उठी, जिसके बाद परिजनों के तेवर देखते हुए स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोग और टीचर अपनी जान बचाकर स्कूल से भाग निकले. दूसरी ओर स्कूल में हंगामा होने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक