Tata Memorial Center Recruitment : टाटा मेमोरियल सेंटर, परेल (मुंबई) ने मेडिकल एवं नॉन- मेडिकल पदों को भरने के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके तहत कुल 79 पदों पर भर्तियां होंगी. चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति मुंबई, गुवाहाटी और विजाग में की जाएगी. अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 07 मई 2024 है. अन्य जानकारी यहां दी जा रही है…

मेडिकल ऑफिसर कुल पद – 08

● इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी पद 01

● ब्रेस्ट सर्जरी पद 01

● मेडिकल ऑन्कोलॉजी पद 01

● मेडिकल ऑन्कोलॉजी(पेडियाट्रिक) पद 01

● रेडियोडायग्नोसिस पद 02

● न्यूक्लियर मेडिसिन पद 01

● इंटेन्सिविस्ट (क्रिटिकल केयर) पद 01

योग्यता

संबंधित क्षेत्र में डीएम/ एमडी/ डीएनबी/ एमसीएच/ एमएस की डिग्री हो एवं एक से तीन वर्षों का अनुभव हो.

आयु सीमा

उपरोक्त सभी पदों के लिए) अधिकतम 45 वर्ष.

वेतनमान

उपरोक्त सभी पदों के लिए) 78,800 रुपये.

मेडिकल फिजिसिस्ट सी, पद 01

योग्यता रेडियोलॉजिकल फिजिक्स में एमएससी(फिजिक्स) और डिप्लोमा या इसके समकक्ष योग्यता हो. मेडिकल फिजिसिस्ट के तौर पर एक वर्ष का क्लिनिकल अनुभव हो.

आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष से कम होनी चाहिए.

ऑफिसर-इन-चार्ज (डिस्पेंसरी), पद 01

योग्यता एमबीबीएस हो या फॉर्मेसी में स्नातक डिग्री एवं मटेरियल मैनेजमेंट/ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर डिग्री/ डिप्लोमा हो. शैक्षणिक योग्यतानुसार संबंधित क्षेत्र में दो से 10 वर्षों तक का अनुभव होना चाहिए.

वेतनमान (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) 56,100 रुपये.

आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष से कम हो.

साइंटिफिक असिस्टेंट (न्यूक्लियर मेडिसिन), पद 01

योग्यता संबंधित क्षेत्र में बीएससी/ एमएससी की डिग्री हो. साथ ही कार्यक्षेत्र में एक से तीन वर्षों का अनुभव हो.

वेतनमान 44,900 रुपये.

साइंटिफिक ऑफिसर एसबी (ट्रायल)

को-ऑर्डिनेटर), पद 01

योग्यता क्लिनिकल रिसर्च में एमएससी/ बीएएमएस/ बीएचएमएस एवं डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट कोर्स किया हो. क्लिनिकल रिसर्च मे तीन वर्षों का अनुभव हो.

वेतनमान 47,600/ रुपये.

आयु सीमा (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) अधिकतम 35 वर्ष से कम होनी चाहिए.

महिला नर्स, पद 58

योग्यता जीएनएम और ऑन्कोलॉजी नर्सिंग में डिप्लोमा या बेसिक/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग हो. इंडियन/ स्टेट नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत हो. एक वर्ष का अनुभव हो.

वेतनमान 44,900 रुपये.

किचन सुपरवाइजर, पद 01

योग्यता होटल मैनेजमेंट एंट केटरिंग टेक्नोलॉजी की डिग्री.

वेतनमान (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) 35,400 रुपये.

टेक्निशियन सी, पद 01

योग्यता विज्ञान विषय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हो. संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा एवं तीन वर्षों का अनुभव होना चाहिए.

वेतनमान 25,500 रुपये.

आयु सीमा (उपरोक्त तीनों पदों के लिए) अधिकतम 30 वर्ष.

टेक्निशियन-ए (हाउसकीपिंग), पद 01

योग्यता 12वीं उत्तीर्ण हो. होटल मैनेजमेंट में डिग्री/ डिप्लोमा हो. संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

टेक्निशियन-ए (मॉलिक्यूलर पैथोलॉजी), पद 01

योग्यता साइंस विषय से 12वीं पास हो. संबंधित क्षेत्र में छह माह/ एक वर्ष का सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा कोर्स के साथ ही कार्यक्षेत्र में एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए.

टेक्निशियन-ए (एंडोस्कोपी), पद 01

योग्यता साइंस विषय से 12वीं हो. संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा हो.

टेक्निशियन-ए (इलेक्ट्रिकल), पद 01

योग्यता 12वीं उत्तीर्ण हो एवं आईटीआई ( इलेक्ट्रिशियन) हो. संबंधित क्षेत्र में दो से तीन वर्षों का अनुभव हो.

वेतनमान (उपरोक्त चारों पदों के लिए) 19,900 रुपये.

स्टेनोग्राफर, पद 01

योग्यता स्नातक हो. शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट और टाइपराइटिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की स्पीड हो. तीन माह का कंप्यूटर कोर्स किया हो. क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव हो.

वेतनमान 25,500 रुपये.

लोवर डिविजन क्लर्क, पद 02

योग्यता स्नातक हो. माइक्रोसॉफ्ट का ज्ञान हो. क्लर्कियल कार्य में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

वेतनमान 19,900 रुपये.

आयु सीमा (उपरोक्त छह पदों के लिए) अधिकतम 27 वर्ष से कम होनी चाहिए.

आयु सीमा में छूट

● अधिकतम उम्र में एससी/ एसटी वर्ग को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी.●

● आयु सीमा की गणना 07 मई 2024 के आधार पर होगी.

चयन प्रक्रिया अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा/ ट्रेड टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन शुल्क

● 300 रुपये. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.

● एससी/ एसटी वर्ग/ महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क देय नहीं है.

आवेदन प्रक्रिया

● वेबसाइट (https//tmc.gov.in) पर जाएं. होमपेज पर ‘करियर’ सेक्शन में जाएं. यहां TMC invites applications from eligible candidates for MEDICAL NON-MEDICAL POSTS of Indian nationality… नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.

● नए पेज पर नोटिफिकेशन खुल जाएगा. इसे पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें. नोटिफिकेशन के नीचे ही मेडिकल एवं नॉन-मेडिकल पदों पर आवेदन करने के लिए रजिस्टर एवं लॉगइन करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. अभ्यर्थी जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें. उसके बाद एप्लीकेशन नवंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें.

● आवेदन-पत्र खुल जाएगा. मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें और अनिवार्य दस्तावेजों को अपलोड करें. अब निर्देशानुसार शुल्क का भुगतान करें. अंत में आवेदन-पत्र को सब्मिट कर दें. सब्मिट करने से पहले आवेदन-पत्र का एक प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.

साक्षात्कार के दौरान ये दस्तावेज साथ ले जाएं

● जन्म प्रमाण-पत्र ● स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट

● शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र.

● अनुभव का प्रमाण-पत्र

● जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो) आदि.

अधिक जानकारी यहां

● ईमेल आईडी [email protected]