Tata Motors Price Cut: गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) स्लैब में हुए बड़े बदलाव का सीधा फायदा अब कार खरीदारों को मिलने जा रहा है. देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर अपने गाड़ियों की कीमतों में बड़ी कटौती का ऐलान किया है. कंपनी की एंट्री-लेवल कार से लेकर प्रीमियम एसयूवी तक सभी सेगमेंट में कीमतें घटाई गई हैं. यह कटौती पूरे भारत में 22 सितंबर 2025 से लागू होगी और ग्राहकों को लाखों रुपये तक की बचत का मौका देगी. कंपनी का कहना है कि यह कदम न केवल ऑटोमोबाइल मार्केट को रफ्तार देगा बल्कि पहली बार गाड़ी खरीदने वाले लोगों के लिए भी कार खरीदना आसान हो जाएगा.
टाटा की सबसे किफायती हैचबैक Tiago से लेकर एसयूवी Safari तक सभी गाड़ियों पर कीमतों में कटौती की गई है. कंपनी का कहना है कि GST रिफॉर्म के बाद गाड़ियों को और सुलभ बनाने का यह कदम ग्राहकों को बड़ा राहत देगा.
Also Read This: New GST Rates: नई GST दर के बाद पॉपुलर बाइक्स होंगी महंगी! जानें कौन सी बाइक कितनी बढ़ेगी कीमत

Tata Motors Price Cut
लग्जरी कारों पर भी असर
लग्जरी सेगमेंट में बदलाव थोड़ा जटिल है। सरकार ने इन पर GST दर 28% से बढ़ाकर 40% कर दी है. हालांकि, इससे पहले इन पर 17–22% तक का अतिरिक्त कॉम्पेन्सेशन सेस भी लगता था. टैक्स स्लैब बढ़ने के बावजूद सेस हटने से मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी कारों की कीमतों में मामूली राहत संभव है.
पहले स्थिति यह थी कि 1 करोड़ रुपए की कार पर टैक्स मिलाकर 50 लाख रुपए तक देना पड़ता था. अब यह टैक्स घटकर करीब 40 लाख रुपए रह सकता है. यानी कुल कीमत में थोड़ी कमी जरूर दिखेगी, लेकिन बड़ी राहत की उम्मीद नहीं है.
Also Read This: कार के लिए नए टायर खरीदते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान, वरना हो सकता है नुकसान
सेस क्यों हटाया गया?
कॉम्पेन्सेशन सेस को 2017 में इसलिए लागू किया गया था ताकि GST से राज्यों को होने वाली संभावित टैक्स हानि की भरपाई की जा सके। इसे लक्जरी कार, शराब और सिगरेट जैसी वस्तुओं पर लगाया जाता था। अब टैक्स स्ट्रक्चर में सुधार के तहत इसे हटाया गया है।
टाटा मोटर्स का बयान (Tata Motors Price Cut)
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने कहा, “22 सितंबर से लागू होने वाली GST में कटौती एक ऐतिहासिक और सही समय पर लिया गया फैसला है. इससे लाखों लोगों के लिए कार खरीदना आसान होगा. टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों को इस टैक्स कटौती का पूरा फायदा देगी.”
उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी की पॉपुलर कारें और एसयूवी अब और किफायती होंगी, जिससे पहली बार गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों को प्रोत्साहन मिलेगा.
Also Read This: भारत में क्या फेल हो गई टेस्ला ? बिक्री उम्मीद से कम, केवल 600 ऑर्डर मिले
किन गाड़ियों के दाम घटे?
मॉडल | कितनी हुई सस्ती |
---|---|
Tiago | ₹75,000 |
Tigor | ₹80,000 |
Altroz | ₹1,10,000 |
Punch | ₹85,000 |
Nexon | ₹1,55,000 |
Curvv | ₹65,000 |
Harrier | ₹1,40,000 |
Safari | ₹1,45,000 |
Also Read This: BMW का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर: बिना हेलमेट आसानी से चलाएं, फ्यूचरिस्टिक फीचर्स के साथ
फेस्टिव सीजन में डबल फायदा (Tata Motors Price Cut)
टाटा मोटर्स का यह फैसला त्योहारों से ठीक पहले आया है, जब देशभर में गाड़ियों की बिक्री सबसे ज़्यादा होती है. कंपनी ने ग्राहकों को सलाह दी है कि बढ़ती डिमांड को देखते हुए समय से पहले ही बुकिंग करा लें.
क्यों मिली इतनी बड़ी राहत? (Tata Motors Price Cut)
हाल ही में हुई GST काउंसिल मीटिंग में तय हुआ कि अब छोटी कारों (1200cc तक पेट्रोल, 1500cc तक डीज़ल इंजन और 4 मीटर से कम लंबाई) पर टैक्स घटाकर 28% से 18% कर दिया गया है. इस फैसले का सीधा फायदा अब ग्राहकों को मिल रहा है.
Also Read This: हेमा मालिनी ने खरीदी नई लग्जरी इलेक्ट्रिक कार MG M9, 5-स्टार होटल जैसा इंटीरियर, जानें फीचर्स और कीमत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें