Tata Motors Shares: शेयर बाजार में मंगलवार को कारोबारी दिन की शुरुआत में टाटा मोटर्स के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर 13.80 रुपये (2.38%) ऊपर 593.55 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. हालांकि, सुबह ये 4.6 फीसदी उछलकर 606.40 रुपये पर पहुंच गए थे.
हालांकि, आश्चर्यजनक रूप से टाटा मोटर्स के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब कंपनी की ब्रिटेन स्थित सब्सिडियरी, जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है. कंपनी ने सोमवार को जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2025 में जेएलआर की बिक्री लगभग स्थिर रही.
Also Read This: Nothing का नया बजट स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानें क्या हो सकता है खास…

इसका सबसे बड़ा कारण चीन में कमजोर मांग माना जा रहा है, जो जेएलआर के लिए एक प्रमुख बाजार है. कंपनी की नियामक फाइलिंग के अनुसार, पूरे साल के लिए जेएलआर की थोक बिक्री 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 4,00,898 इकाई रह गई. वहीं, खुदरा बिक्री 0.7 फीसदी गिरकर 4,28,854 इकाई रह गई.
इसके बावजूद, जेएलआर के लिए राहत भरी खबर यह रही कि कंपनी नेट कैश पॉजिटिव स्थिति में रही और अपनी ‘रीइमेजिन स्ट्रैटेजी’ के तहत कर्ज के बिना लक्ष्य हासिल करने में सफल रही.
मार्च तिमाही में जेएलआर की खुदरा बिक्री 5.1% गिरकर 1,08,232 इकाई रह गई, जबकि थोक बिक्री 1.1% बढ़कर 1,11,413 इकाई रही.
अमेरिका में कारोबार पर ब्रेक, चीन में गिरावट जारी (Tata Motors Shares)
जेएलआर के लिए अमेरिकी बाजार सबसे बड़ा है. मार्च तिमाही में यहां कंपनी की थोक बिक्री में 14.4% की बढ़ोतरी हुई. हालांकि, अब कंपनी के सामने नई चुनौती है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑटोमोबाइल आयात पर 25% टैक्स लगा दिया है, जिसके बाद जेएलआर ने अप्रैल महीने में अमेरिका को वाहनों की शिपमेंट अस्थायी रूप से रोक दी है.
गौरतलब है कि अमेरिका में जेएलआर की कोई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नहीं है. कंपनी अपने सभी वाहन यूके और स्लोवाकिया से निर्यात करती है. जेएलआर की कुल वैश्विक बिक्री में अमेरिका की हिस्सेदारी करीब एक तिहाई है.
Also Read This: Share Market Update: 19 लाख करोड़ स्वाहा करने के बाद आज चढ़ा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1600 अंकों की तेजी, जानिए निफ्टी का हाल…
दूसरी ओर, चीन में स्थिति अभी भी जेएलआर के लिए चुनौतीपूर्ण बनी हुई है. मार्च तिमाही में कंपनी की चीन में थोक बिक्री में 29% की गिरावट आई. हालांकि, यूरोप में बिक्री में 10.9% की वृद्धि हुई, जबकि ब्रिटेन में यह लगभग स्थिर रही.
शेयर की कीमत और लक्ष्य (Tata Motors Shares)
ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, टाटा मोटर्स के शेयर का औसत लक्ष्य मूल्य 835 रुपये है, यानी मौजूदा कीमत से लगभग 44% अधिक. तीस विश्लेषकों में से अधिकांश ने इस शेयर को ‘खरीदें’ रेटिंग दी है.
सोमवार को टाटा मोटर्स के शेयर 5.5% की गिरावट के साथ 579.80 रुपये पर बंद हुए थे. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 2,13,463 करोड़ रुपये है. इस साल अब तक शेयर में 23% और पिछले एक साल में 42% की गिरावट आई है.
Also Read This: Impact of Trump Tariffs: Apple और Samsung भारत में बढ़ाएंगे निर्माण, जानें पूरी वजह…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें