Tata Motors: टाटा मोटर्स (Tata Motors) कल यानी कि 17 अक्टूबर को 2023 हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट एसयूवी लॉन्च करेगी. हाल ही में अनवील की गई दोनों एसयूवी एक नई डिजाइन लैंग्वेज और ADAS टेक्नोलॉजी समेत कई फीचर्स के साथ आएंगी. टाटा मोटर्स ने हैरियर और सफारी दोनों को मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी अपडेट किया है. टाटा ने पेट्रोल को छोड़कर दोनों एसयूवी को पावर देने के लिए अपने 2.0-लीटर डीजल इंजन पर भरोसा करना जारी रखा है. आइए इन दोनों टाटा SUVs की संभावित कीमत और अन्य फीचर्स अपडेट पर एक नजर डालते हैं.
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इन दोनों कार की कीमत 17 अक्टूबर को सामने आएगी. 17 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से एक लॉन्च इवेंट के जरिए कंपनी ने इन दोनों एसयूवी की कीमत से पर्दा उठाया जाएगा. कंपनी ने फेसलिफ्ट वर्जन में ऑफरोड फीचर भी दिया है. हालांकि ये एसयूवी ऑफरोड नहीं है. आइए जानते हैं कि कंपनी ने इंटीरियर और एक्सटीरियर में क्या-क्या बदलाव किए हैं.
देखने में काफी अलग (Tata Motors)
टाटा हैरियर और सफारी का फेसलिफ्टेड मॉडल देखने में काफी जबरदस्त है. मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसके लुक और डिजाइन को बेहतर और आकर्षक बनाया गया है. इन दोनों एसयूवी में नए कलर ऑप्शंस, कनेक्टेड एंड-टू-एंड एलईडी डीआरएल और टेललैंप के साथ ही नई ग्रिल, बेहतर बंपर दिखेंगे. मौजूदा मॉडल के मुकाबले टाटा हैरियर और सफारी के आगामी अपडेटेड मॉडल देखने में काफी पावरफुल और आकर्षक लगते हैं.
एक्सटीरियर और इंटीरियर में धांसू बदलाव (Tata Motors)
2023 टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में बहुत कुछ खास दिया गया है. इन दोनों एसयूवी के फ्रंट और रियर लुक को बेहतर बनाने के साथ ही इनमें सनरूफ लाइनर पर मूड लाइटिंग, इल्यूमिनिटेड स्टीयरिंग व्हील, वेंटिलेटेड सीट्स, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट में कूल स्टोरेज समेत कई और भी बेहतरीन खूबियां दी गई हैं.
टाटा हैरियर और सफारी की सेफ्टी (Tata Motors)
कई नए सेफ्टी फीचर्स के कारण हैरियर और सफारी दोनों एसयूवी को भारत NCAP या किसी अन्य क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिलने की उम्मीद है. दोनों एसयूवी 7 एयरबैग तक की पेशकश करेंगी, जिनमें से एक ड्राइवर के घुटनों के लिए भी शामिल है. एयरबैग के अलावा, एसयूवी लेवल-2 ADAS तकनीक से लैस है. अन्य सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें EBD के साथ ABS,ESP, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, ड्राइवर अटेंशन अलर्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, इमरजेंसी कॉल और ब्रेकडाउन अलर्ट शामिल है.
टाटा हैरियर और सफारी पावरट्रेन (Tata Motors)
नई हैरियर और सफारी एसयूवी केवल टाटा मोटर के भरोसेमंद 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश की जाती रहेंगी. 6-स्पीड ऑटोमैटिक या 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ इंजन 167.6 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें तीन ड्राइव मोड भी मिलते हैं, जिनमें इको, सिटी और स्पोर्ट शामिल हैं। इनके अलावा टाटा तीन ट्रैक्शन मोड नॉर्मल, रफ और वेट भी पेश करेगा.
दमदार फिचर्स (Tata Motors)
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, टाटा हैरियर का नया डिजाइन काफी मैजेस्टिक है. नई हैरियर में LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स के साथ LED DRLs, फ्रंट में LED Fog Lamp, नई रूफ रेल्स, एरो इन्सर्ट्स के साथ R18 एलॉय व्हील्स, दरवाजों पर Harrier का मैस्कॉट, सिग्नेचर कनेक्टेड LED TAIL LAMP, मूड लाइटिंग के साथ वॉयस असिस्टेंस इलेक्ट्रिक पैनारॉमिक सनरूफ, मूड लाइटिंग के साथ डैशबोर्ड, इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ डिजिटल स्टीयरिंग, सेंट्रल कंट्रोल पैनल जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं.
वहीं बात करें Tata Safari Facelift की तो कंपनी ने इस नए मॉडल में न्यू पैरामीट्रिक ग्रिल, BI-LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एंड टू एंड कनेक्टेड LED DRLs, सिग्नेचर कनेक्टेड LED TAIL LAMP, नए R19 डुअल टोन स्पाइडर एलॉय व्हील्स, दरवाजों पर सफारी लोगो का मैस्कॉट, क्रोम के साथ आईकॉनिक रूफ रेल्स, डुअल टोन 4 स्पॉक स्टीयरिंग और साथ में इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो, लैदरेट्स सीट्स, मल्टी मूड लाइट्स् जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक