ऑटोमोबाइल दिग्गज टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 2008 में नैनो लॉन्च की थी, जिसे दुनिया की सबसे सस्ती कार करार दिया गया था. दुर्भाग्य से फ्लैगशिप कार उम्मीद के मुताबिक सफलता हासिल नहीं कर सकी. घटती लोकप्रियता और कम बिक्री के चलते नैनो को 2018 में कंपनी ने बंद कर दिया था, लेकिन यह कार कंपनी के लिए बहुत अहम थी. टाटा नैनो कंपनी के चेयरमैन रतन टाटा के दिल के काफी करीब थी. अब कंपनी नैनो के इलेक्ट्रिक संस्करण (Tata Nano EV) को भारतीय बाजार में उतारने की योजना बना रही है.
हो सकती है ये खूबियां
रिपोर्ट के मुताबिक, नैनो ईवी में बड़ा डेटाइम रनिंग लाइट (डीआरएल) और कॉम्पैक्ट हेडलैंप हो सकता है. एम्बेलिश्ड साइड पैनल के अलावा बम्पर सेक्शन में स्माइली इफेक्ट हो सकता है. दरवाजे में सी-पिलर पर हैंडल होंगे. व्हील्स को कॉर्नर पर प्लेस किया गया है, जिसका मतलब है लंबा व्हीलबेस और इंटीरियर में ज्यादा जगह होगी. नैनो इलेक्ट्रिक की शुरुआत के साथ कंपनी माइक्रो-ईवी सेगमेंट में फर्स्ट-मूवर एडवांटेज हासिल करने की कोशिश कर सकता है.
टाटा इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ नैनो को फिर से पेश करने के लिए मूल्यांकन कर रही है. टाटा नैनो ईवी पर जल्द काम शुरू कर देगी. जानकारी के मुताबिक, टाटा नैनो ईवी के अंडरपिनिंग, सस्पेंशन सेटअप और टायरों में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं. नैनो इलेक्ट्रिक की शुरुआत के साथ कार निर्माता माइक्रो-ईवी सेगमेंट में फर्स्ट-मूवर एडवांटेज हासिल करने की कोशिश कर सकता है. हालांकि टाटा ने नैनो इलेक्ट्रिक कार पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
1 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का लक्ष्य
टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहन (EV’s) की जबरदस्त डिमांड को हाल ही में अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने उजागर किया था. 77वीं एजीएम में उन्होंने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष-21 में 5,000 और वित्त वर्ष-22 में 19,500 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की थी. कंपनी का लक्ष्य है कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी 50,000 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री करे और वित्त-वर्ष 24 तक ये आंकड़ा 1 लाख वाहनों का है. इस वित्त वर्ष में अप्रैल से नवंबर के बीच कंपनी पहले से ही 24,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर चुकी है.
कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो की बता करें तो इस समय कंपनी टाटा नेक्सॉन ईवी सीरीज़, टाटा टिएगो ईवी, टिगोर ईवी और एक्सप्रेस-टी ईवी की बिक्री करती है. जल्द कंपनी अपने एसयूवी टाटा पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी बाजार में उतारने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी ने कुछ महीनों पहले अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉन्सेप्ट Curvv और Avinya से भी पर्दा उठाया था. उस वक्त कंपनी ने कहा था कि, वो अगले पांच सालों में 10 नए मॉडलों को पेश करेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक