बरेली. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने राणा सांगा को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि बाबर गद्दार नहीं था, राणा सांगा ने देश के साथ गद्दारी की. वहीं उन्होंने सीएम योगी के सड़कों पर नमाज ना पढ़ने के निर्देश पर भी आपत्ति जताई.

पहले आपको बताते हैं कि तौकीर रजा ने राणा सांगा को लेकर कहा कि ‘बाबर असल में हिंदुस्तान नहीं आया था, उसे बुलाया गया. बाबर ने हिंदुस्तान पर कभी हमला नहीं किया. बाबर ने इब्राहिम लोदी पर हमला किया, वह भी राणा सांगा के कहने पर. राणा सांगा ने बाबर के साथ धोखा किया था. राणा सांगा की कोशिश थी कि बाबर यहां आए और हमला करे. राणा सांगा ने बाबर के साथ वादाखिलाफी की. इससे नाराज होकर बाबर ने हमला किया. राणा सांगा ने धोखा किया. राणा सांगा ने अपने देश के साथ गद्दारी की.’

इसे भी पढ़ें : सीएम योगी के श्रीरामचरितमानस पाठ के ऐलान पर उलेमा को ऐतराज, बोले- ये गैर संवैधानिक

अब आते हैं सीएम योगी के निर्देश पर. तौकीर रजा ने सड़क पर नमाज ना पढ़ने के फरमान पर कहा कि ‘अगर मस्जिद फुल हो गई है मुझे नमाज पढ़नी है तो सड़क पर 2 से 5 मिनट के लिए पढ़ लेता हूं. इसमें आपको क्या कष्ट है? यह मेरा भी देश है. मैं कहीं पर भी खड़े होकर नमाज पढूंगा. देखता हूं मुझे नमाज पढ़ने से कौन रोकता है.

आप हमें नमाज पढ़ने से नहीं रोक सकते- तौकीर रजा

उन्होंने आगे कहा कि जब हम तुम्हें पूजा करने से नहीं रोकते हैं तो फिर तुम हमारे मजहबी मामलों में दखल क्यों देते हो? आप हमें नमाज पढ़ने से नहीं रोक सकते. हमारी मस्जिदों पर अब तुम बुलडोजर नहीं चला सकते हो. संभल का माहौल खराब है, मैं वहां धरना देने जाऊंगा. मेरे साथ पूरा बरेली होगा. मैं तब तक धरने से नहीं हटूंगा, जब तक सीओ अनुज चौधरी पर कार्रवाई नहीं हो जाती.’