TCL ने भारत में अपनी दो नई स्मार्ट टीवी सीरीज- C755 QD Mini LED 4K TV और P745 4K UHD लॉन्च कर दी हैं. बता दें कि इन टीवी सीरीज के नए मॉडल्स को ग्लोबल मार्केट में इसी साल अगस्त में लॉन्च किया गया था. इनमें Dolby Vision, Dolby Atmos, 144 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. C755 QD Mini LED TV में IMAXX जैसा व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है. जबकि प्रीमियम P745 मॉडल को मेटैलिक बेज़ल-लेस डिजाइन और HDR 10 सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है.

TCL C755 QD Mini LED 4K TV और 4K UHD TV की कीमत और फीचर्स

इस सीरीज के तहत 5 स्मार्ट टीवी लॉन्च किए गए हैं जिनमें 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच, 85 इंच और 98 इंच के मॉडल शामिल हैं. ये सभी QD मिनी-एलईडी पैनल के साथ आतेत हैं. इनका डिजाइन काफी मॉर्डन है और बड़े कमरे या हॉल के लिए एकदम परफेक्ट है.

कीमत से शुरू करते हैं. TCL C755 की रेंज 89,990 रुपये से शुरू होकर 4,99,990 रुपये तक जाती है. वहीं, 98P745 की कीमत 3,09,990 रुपये है. इसके साथ कुछ एक्सक्लूसिव ऑफर्स दिए जाएंगे. इन्हें ऑफलाइन रिटेल, ब्रांड स्टोर और आधिकारिक डीलरशिप स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा.

जैसाकि हमने बताया यह 85 इंच स्‍क्रीन का एक बड़ा टीवी है और 4K रेजॉलूशन ऑफर करता है. स्‍मूद एक्‍सपीरियंस के लिए यह 144 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है. यह ब्राइटनैस को कंट्रोल कर लेता है, जिससे यूजर्स को अच्‍छा अनुभव मिलता है. इसकी पीक ब्राइटनैस 1100 निट्स है साथ ही 178 डिग्री समेत तमाम व्‍यूइंग एंगल में विजुअल्‍स देखे जा सकते हैं.

कंपनी का दावा है कि उसका टीवी यूजर्स को आंखों को ज्‍यादा प्रभावित नहीं करता। यही वजह है कि इसमें PWM डिमिंग तकनीक दी गई है. कंपनी ने परफॉर्मेंस पर भी फोकस किया है. यह टीवी 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज से लैस है. इसमें क्‍वाडकोर लिंग्‍याओ M2 प्रोसेसर दिया गया है.

20W सबवूफर के साथ आने वाला यह टीवी डॉल्‍बी एटमॉस टेक्‍नॉलजी को सपोर्ट करता है. दावा है कि इससे रिच साउंड एक्‍सपीरियंस आता है. कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के रूप में टीसीएल के टीवी में चार एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, यूएसबी पोर्ट और अन्य ऑप्‍शंस दिए गए हैं. भारत में भी इस टीवी के लॉन्‍च होने की उम्‍मीद की जानी चाहिए.