TCS Q1 Results 2024: भारत की सबसे मूल्यवान आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 12,040 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ हुआ है. सालाना आधार पर इसमें 8.72% की वृद्धि हुई है.
एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 11,074 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. इस दौरान कमाई की बात करें तो अप्रैल-जून तिमाही में यह 63,575 करोड़ रुपये रही है. सालाना आधार पर इसमें 5.44% की वृद्धि हुई है. वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी ने 60,778 करोड़ रुपये कमाए थे.
प्रति शेयर 10 रुपये के लाभांश की घोषणा (TCS Q1 Results)
कंपनी ने आज (11 जुलाई) स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. नतीजों के साथ ही टीसीएस ने अपने शेयरधारकों के लिए 10 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की भी घोषणा की है. कंपनियां अपने मुनाफे का एक हिस्सा अपने शेयरधारकों को देती हैं, इसे लाभांश कहते हैं.
तिमाही आधार पर मुनाफे में 3.17% की कमी
पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च में टीसीएस ने 12,434 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. तिमाही आधार पर इसमें 3.17% की कमी आई है. पिछले पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने 2,45,315 करोड़ रुपये कमाए थे. इस दौरान कंपनी ने 45,908 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक