हमारे देश में चाय सिर्फ एक Drink नहीं बल्कि इमोशन है. घर में चाहे कोई मेहमान आ जाए या दोस्तों के साथ गपशप करनी हो, मूड फ्रेश करना हो या नींद भगानी हो, या फिर किसी Topic में करनी हो लंबी चर्चा. एक कप टेस्टी चाय मिल जाए तो पूरा दिन बन जाता है और सोने पर सुहागा तब होता है जब यह चाय अदरक वाली हो अदरक वाली टेस्टी चाय पीकर सिर दर्द से लेकर मूड फ्रेश हो जाता है. लेकिन क्या आप जानते कि चाय में अदरक कैसे डालनी चाहिए? चाय में अदरक सही समय पर और सही तरीके से डाली जाए तो इसका स्वाद और ज्यादा बढ़ जाता है. तो आज हम आपको बताएंगे अदरक वाली चाय बनाने का सही नियम.

कूटकर या किसकर कैसे डाले अदरक

अक्सर देखा जाता है कि जो लोग अदरक वाली टेस्टी चाय बनाते हैं कई बार वह फट जाती है या फिर उसमें अदरक का स्वाद ऊपर नीचे हो जाता है, जिससे चाय अच्छी नहीं लगती है. ऐसे में हम आपको बताते हैं चाय में अदरक कैसे डालनी चाहिए. Read More – OMG : मृत लोगों से बात करती है ये लड़की! अन्य लोग के साथ-साथ सेलेब्स भी आते हैं मदद लेने …

कद्दूकस करके अदरक डालें

अगर आप चाय में कद्दूकस करके अदरक डालते हैं तो इससे अदरक का रस डायरेक्ट चाय में चला जाता है और इससे चाय बहुत अच्छी और कड़क बनती है. इसलिए अगर आपको एकदम टेस्टी चाय पीने का मन है तो हमेशा चाय में अदरक किसकर ही डालें.

कूटकर अदरक डालें

जब आप किसी ओखली या बर्तन में अदरक को कूटकर चाय में मिलाते हैं तो अदरक का रस उस बर्तन या ओखली में ही रह जाता है, जिससे चाय में कम मात्रा में अदरक का रस जाता है और चाय का स्वाद इतना बेहतरीन नहीं आता है. इसलिए अगर आपको अदरक का टेस्ट थोड़ा कम चाहिए तो आप कूटकर अदरक डालें. Read More – गर्मी में पसीने की बदबू से आप भी हैं परेशान, तो ये चीजें दिलाएंगी इस समस्या से छुटकारा …

चाय में कब डालें अदरक

अक्सर लोगों का सवाल है कि टेस्टी चाय बनाते समय दूध में अदरक डालनी चाहिए या पानी में डालकर उबालना चाहिए? पानी में सबसे पहले चाय पत्ती और चीनी डालकर उबाल लें, इसके बाद अदरक डालकर एक उबाल आने दें और फिर दूध डालकर इसे अच्छी तरह से पका लें. इससे आपकी चाय फटेगी भी नहीं और आप जैसा टेस्ट चाहते हैं वैसा ही मिलेगा.