दिल्ली. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिस ट्रेन की चाय को लोग बड़े मजे से पीते हैं उसे टॉयलेट के पानी से बनाया जाता है. ट्रेन के अंदर चाय देने वाले वेंडर, ट्रेन के टॉयलेट से चाय की केतली लेकर निकलते नजर आए.
यही नहीं इसके बाद यह दावा किया जाने लगा कि ट्रेन में मिलने वाली चाय टॉयलेट के पानी से बनाई जाती है। वीडियो वायरल होने के बाद दक्षिण-मध्य रेलवे द्वारा वेंडिंग कॉन्ट्रेक्टर पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाए जाने की बात सामने आई है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चाय बनाने वाला चाय और कॉफी के बर्तनों को टॉयलेट के पानी से भर रहा है. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पिछले साल दिसंबर में तेलंगाना के सिंकदराबाद स्टेशन पर हुई थी. जहां ट्रेन के भीतर टॉयलेट के पानी से चाय बनाई जा रही है. वीडियो में जो व्यक्ति देखा जा सकता है उसने नीली रंग की शर्ट पहन रखी है. इस वीडियों को देखने पर कुछ देर सबकुछ सामान्य लगता है, लेकिन थोड़ी ही देर के बाद टॉयलेट का दरवाजा खुलता है और एक व्यक्ति टॉयलेट से काफी और चाय के बर्तन में पानी भरता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि व्यक्ति चाय के लिए टॉयलेट का गंदा पानी भर रहा है.
बताया जा रहा है कि रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नीले रंग की शर्ट में नजर आ रहे लोग लोकल कैटरर के लोग थे. इसके बाद मार्च 2018 में एक अभियान चलाते हुए सिकंदराबाद पर गैरकानूनी वेंडर्स को हटा दिया गया था.
देखिये वीडियों –
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9b4PVl5kweg[/embedyt]