बच्‍चों की अच्‍छी परवर‍िश में सही शि‍क्षा के साथ-साथ लाइफ स्‍क‍िल्‍स का अहम क‍िरदार होता है. लाइफ स्‍क‍िल्‍स का मतलब है वो तरीके जो जीवन जीने में बच्‍चे को काम आएंगे. इससे बच्‍चे का भव‍िष्‍य बेहतर होगा और वो क‍िसी पर न‍िर्भर नहीं होंगे. छोटी-छोटी स्‍क‍िल्‍स बच्‍चों को हमेशा काम आती हैं. कई पेरेंट्स बच्‍चे को स्‍क‍िल्‍स स‍िखाने के ल‍िए उसके बड़े होने का इंतजार करते हैं. लेक‍िन एक्‍सपर्ट्स की मानें, तो बच्‍चे को बचपन से ही लाइफ स्‍क‍िल्‍स के बारे में बताना चाह‍िए. कम उम्र में बच्‍चों का द‍िमाग तेज होता है. उन्‍हें नई-नई चीजें आसानी से याद हो जाती हैं. ऐसे में अगर आप बच्‍चे को नई-नई एक्‍टि‍व‍िटीज या स्‍क‍िल्‍स स‍िखाएंगे, तो बच्‍चे उनमें पूरी द‍िलचस्‍पी लेंगे और कुछ ही समय में सब कुछ सीख जाएंगे.

बच्‍चे को टाइम मैनेजमेंट स‍िखाएं

ज‍िंदगी में समय से ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण और कुछ भी नहीं है. हर माता-प‍िता को अपने बच्‍चे को समय का सदुपयोग करना जरूर स‍िखाना चाह‍िए. आप बच्‍चे को हर काम समय पर करना, समय की कमी होने की स्‍थ‍ित‍ि को संभालना और समय के मुताब‍िक चलना स‍िखाएं. बच्‍चे को कोई एक्‍ट‍िव‍िटी दें और उसे समय पर पूरा करने पर शाबाशी दें. खेल-खेल में बच्‍चे को समय की एहम‍ियत समझा सकते हैं. Read More – गर्मी में स्किन को ठंडक देकर फ्रेश रखता है पुदीना, ये 6 फैसपैक आपकी स्किन को रखेंगे हाइड्रेट और Pimple Free …

अपना काम खुद से करने दें

बच्‍चे को आत्‍मन‍िर्भर बनाना चाहते हैं, तो उसे अपना काम खुद से करने दें. जैसे अपने कपड़े फोल्‍ड करना, अपने कमरे की सफाई करना, अपने सामान का ध्‍यान खुद रखना. ऐसा करने से बच्‍चे को समझ आएगा क‍ि उसे क‍िसी काम के ल‍िए दूसरों पर न‍िर्भर नहीं होना है. जब बच्‍चा बचपन से ही खुद को संभाल पाने का आद‍ि हो जाएगा तो उसे आगे बड़ी चुनौत‍ियों से डर नहीं लगेगा.

पैसों की जरूरत और लेन-देन स‍िखाएं

बच्‍चे को आत्‍मन‍िर्भर बनाने के ल‍िए पैसों का लेन-देन, पैसों की अहम‍ियत और खर्च के बारे में बेस‍िक जानकारी दें. बच्‍चे को सेव‍िंग करना स‍िखाएं. उसे प‍िगी बैंक में पैसे सेव करने दें. बचपन में पैसों की जरूरत समझ लेने से बच्‍चे आगे चलकर अपनी आर्थि‍क स्‍थ‍ित‍ि को बेहतर ढंग से संभाल पाएंगे. Read More – Summer Special Recipe : गर्मी में खाएं ठंडा-ठंडा ककड़ी का रायता, Body की Dehydration से रखता है दूर …

सेहत और हाइजीन के बारे में स‍िखाएं

बच्‍चे को हेल्‍दी हैब‍िट्स के बारे में स‍िखाएं. बच्‍चे को रोजाना ब्रश करना, नहाना, बॉथरूम का इस्‍तेमाल, साफ-सफाई का ख्‍याल रखना जैसी आदतों के बारे में बताना चाह‍िए. इसके अलावा बच्‍चे को आम बीमार‍ियां और उसके लक्षणों के बारे में बताएं. बच्‍चे को बीमार‍ियों के बारे में जानकारी होगी तो उससे डर नहीं लगेगा. क‍िसी इमरजेंसी की स्‍थ‍िति‍ में बच्‍चे खुद को संभाल पाएं इसके ल‍िए उन्‍हें ह्रयूमन बॉडी को समझाना चाह‍िए.

खाना बनाना स‍िखाएं

ये एक ऐसी कला है जो बच्‍चे के हमेशा काम आएगी. बच्‍चे को अपना ब्रेकफास्‍ट खुद से बनाने दें. या बच्‍चे के साथ नई-नई ड‍िशेज बनाएं. इससे बच्‍चे को कुक‍िंग में द‍िलचस्‍पी आएगी. बच्‍चे को मसाले, सब्‍जी और फलों के गुणों के बारे में बताएं. खाने को बनाना ज‍ितना जरूरी है उसे खाने का तरीका भी उतना ही जरूरी है, इसल‍िए बच्‍चे को ईट‍िंग मैनर्स के बारे में भी जानकारी होनी चाह‍िए.