दुष्यंत मिश्रा, गुना। गुना के शासकीय मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय (Government Model Higher Secondary School)  के बायोलॉजी टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। टीचर पर छात्राओं को पोर्न मूवी दिखाने के साथ उनके साथ अश्लील हरकते करने और छेड़छाड़ का आरोप लगा है। कैंट थाना पुलिस (Cantt Thana Police) ने शिक्षक के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया। पूरा मामला पत्रकार कॉलोनी में संचालित शासकीय बालिका छात्रावास से जुड़ा है।

इसे भी पढ़ेः मुबारक हो बेटी हुई है: बेटी के जन्म पर ऐसा जश्न आजतक नहीं देखा होगा, ये उन लोगों के लिए सीख जो बेटियों से करते हैं नफरत और उन्हें समझते हैं ‘बोझ’, देखिए सेलिब्रेशन का वीडियो

छात्राओं ने स्कूल हॉस्टल की वार्डन को भी लेटर लिखकर शिकायत की थी। छात्राओं ने लेटर में लिखा था- टीचर बायोलॉजी का एक ही चैप्टर ह्यूमन रीप्रोडक्टिव सिस्टम (प्रजनन तंत्र) बार-बार पढ़ाते हैं। पढ़ाते वक्त वह अश्लील फोटो और वीडियो  दिखाते हैं। कहते हैं कि ये उनके भविष्य में काम आएगा। 

इेस भी पढ़ेः ‘कमिश्नर सिस्टम’ में ‘लेडी डॉन’ का राज! काजल गैंग से बदला लेने 13 वर्षीय छोटी बहन का अपहरण, सोनिया और गैंग के गुर्गे गिरफ्तार, अब जेल में कटेगी रातें

दरअसल आरोपी शिक्षक टीचर प्रदीप सोलंकी गुना के पत्रकार कॉलोनी स्थित शासकीय मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12वीं क्लास में बायोलॉजी पढ़ाता है। आरोपी शिक्षक छात्राओं को हमेशा रिप्रोडक्टिव चैप्टर पढ़ाता था। साथ ही अश्लील हरकतें करते हुए पोर्न मूवी दिखाता था। छात्राएं जब इसका विरोध करती थी तो कहता था कि फ्यूचर में काम आएंगे। इस मामले में छात्राओं की शिकायत पर शासकीय बालिका छात्रावास प्रबंधन ने सबसे पहले गुना डीईओ और डीपीसी को जानकारी दी। शिकायत में बताया था कि छात्रावास में रहने वाले पांच छात्राओं ने प्रदीप सोलंकी के खिलाफ विज्ञान विषय पढ़ाने के दौरान अश्लील वार्तालाप करने और वीडियो दिखाने कि शिकायत की थी। छात्राएं विरोध करती हैं तो शिक्षक इसे विज्ञान से जुड़ा विषय बताकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहे थे। बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा और शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

इेस भी पढ़ेः देशमुख हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर और डॉक्टर पर FIR दर्ज, कोरोना काल में डॉक्टर की लापरवाही से हुई थी युवक की मौत

शिक्षक पर हो सकती है विभागीय कार्रवाई 

वहीं आरोपी शिक्षक के खिलाफ गुना जिला शिक्षा अधिकारी ने लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त से अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। पाक्सो एक्ट जैसे संगीन मुकद्दमे का सामना कर रहे शिक्षक प्रदीप सोलंकी पर विभागीय कार्रवाई की गाज भी गिर सकती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus