नासिर बेलिम, उज्जैन। देशमुख हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर (Deshmukh Hospital And Research Center) के डायरेक्टर और डॉक्टर पर FIR दर्ज किया गया है। देशमुख हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर डायरेक्टर श्रीपद देशमुख और डॉक्टर सुरेश शर्मा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। कोरोना काल (corona period) में डॉक्टर सुरेश शर्मा की लापरवाही के कारण युवक की मौत हो गई थी। परिवार ने इसकी शिकायत उज्जैन जिला प्रशासन से की थी। शिकायत पर प्रशासन ने मेडिकल बोर्ड का गठित की थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।
दरअसल कोरोना के सेकंड वेव में नजरअली मार्ग निवासी देवेन्द्र जैन की तबीयत खराब होने के बाद परिवार वालों ने इलाज के लिए देशमुख हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर में भर्ती किया था। रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर और डॉक्टर की लापरवाही के कारण युवक की मौत हो गई थी।
मृतक देवेन्द्र जैन के पिता महेन्द्र जैन ने मामले को लेकर उज्जैन जिला प्रशासन से शिकायत की थी। पिता ने बेटे की मौत के लिए इलाज कर रहे डॉक्टर और अस्पताल डायरेक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया था। जिला प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए देशमुख अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। जांच दल के रूप में मेडिकल बोर्ड का गठित किया था। दल में डॉक्टर सहित एडीएम रैंक के अधिकारी शामिल थे। मेडिकल बोर्ड ने जांच के बाद रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी थी।
जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर आशीष सिंह ने उज्जैन पुलिस अधीक्षण को पत्र लिख कर देशमुख अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। कलेक्टर के आदेश के बाद नीलगंगा पुलिस ने देशमुख हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर श्रीपद देशमुख और डॉक्टर सुरेश शर्मा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक