शब्बीर अहमद, भोपाल। फेसबुक (Facebook) पर कीटनाशक/ खाद (pesticide/Fertilizer) का एड डालकर उसे बेचने के नाम धोखाधड़ी करने वाले गैंग का भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच (Bhopal cyber crime branch) ने भंडाफोड़ किया है। साइबर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: पैरामेडिकल छात्रों ने की विधानसभा का घेराव करने की कोशिश, पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार

आरोपी युवक फेसबुक पर कीटनाशक और खाद का एड डालकर लोगों से अबतक 2 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर चुका है। आरोपी ने फेसबुक पर फर्जी ग्रुप बनाया है। फेसबुक ग्रुप में खाद, पेस्टीसाईड, खाद आदि का एड डालकर धोखाधड़ी करता था। आरोपी अभी तक गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र मे भी कई लोगों के साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी कर चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी ने अबतक कुल कितने की ठगी कर चुका है, ये पुलिस पता कर रही है। 

इसे भी पढ़ेः  BREAKING: चुनाव चिह्न बांटने जा रहे नायब तहसीलदार की कार पलटी, बाल-बाल बचे, एक कर्मचारी की हालत गंभीर

भोपाल जोन-1 अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अंकित जायसवाल (Additional Deputy Commissioner of Police Ankit Jaiswa) ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि 5 जुलाई 2021 को मैंने फेसबुक पर पेस्टीसाइड का एड देखा। जिस पर दिए गए मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करने पर 210 लीटर पेस्टीसाइड खरीदने की डील फिक्स की। आरोपी ने एडवांस के तौर पर आवेदक से 2 लाख 50 हजार रुपए धोखाधड़ी कर खाते में डलवा लिए। बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खातो के उपयोगकर्ताओं और मोबाइल नंबरों के आधार पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

इसे भी पढे़ः मुबारक हो बेटी हुई है: बेटी के जन्म पर ऐसा जश्न आजतक नहीं देखा होगा, ये उन लोगों के लिए सीख जो बेटियों से करते हैं नफरत और उन्हें समझते हैं ‘बोझ’, देखिए सेलिब्रेशन का वीडियो

इस तरह ठगी की वारदात को दिया था अंजाम 

मुख्य आरोपी राहुल गोयल (विनोद बंसल) ने फेसबुक पर FERTILIZER DEALER AND BUYER के नाम से एक ग्रुप बनाया हुआ है। जिस पर पेस्टीसाइड, खाद आदि बेचने का एड दिया हुआ है। ग्रुप में आरोपी ने मोबाइल नंबर दिया हुआ है। जिससे खरीददार उनसे संपर्क कर सके। फिर आवेदक के दिए गए मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया गया तो आरोपी ने सस्ता पेस्टीसाइड बेचने का बोलकर डील फिक्स कर ली। डील फिक्स हो जाने के बाद एडवांस के नाम पर आरोपी ने फर्जी खाते (अन्य व्यक्ति के नाम से) मे पैसे डलवा लिए। जैसे ही खाते मे पैसे आये आरोपी ने उस खाते से पैसे निकाल लिए। फिर बाद मे आरोपी अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया था। साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम राहुल गोयल है। वह ग्रेजुएट है और दिल्ली में रहता है। आरोपी के खाते को फ्रीज कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ेः नाबालिग के साथ बर्बरताः पैसों की चोरी करते पकड़ाया तो चप्पलों की माला पहना कर लोगों ने निकाला जुलूस, ऑनलाइन सट्टा खेलने का आदी है आरोपी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus