Gaya News: बिहार के गया जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां, आंती पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय में उर्दू में प्रार्थना कराए जाने का विरोध करने पर शिक्षक को पीटने का मामला सामने आया है. दरअसल स्कूल में उर्दू में प्रार्थना कराया जा रहा था, जिसका शिक्षक अजय प्रसाद ने विरोध कर दिया और इसका वीडियो बनाने लगा, जिसके बाद मुस्लिम समाज के कुछ युवकों ने शिक्षक की पिटाई कर दी. घटना बीते शनिवार (8 मार्च) की है.

स्कूल में पहले होती थी हिंदी में प्रार्थना

पीड़ित शिक्षक अजय प्रसाद ने बताया कि, उर्दू में प्रार्थना का वीडियो हमने बनाया था, जिससे मुस्लिम समाज के युवक आक्रोशित थे. मारपीट की घटना के बाद आंती थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. स्कूल परिसर में किसी तरह भागकर उन्होंने जान बचाए. उन्होंने बताया कि, 2006 में स्कूल की स्थापना की गई है. स्कूल में पहले हिंदी में प्रार्थना होती थी.

उन्होंने बताया कि, वर्ष 2017 से वह शिक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त हैं. पिछले 1 साल से उर्दू में प्रार्थना कराई जा रही थी. स्कूल में 160 नामांकित छात्र हैं, जिसमें 8 शिक्षक है. इसमें वह अकेला यहां पुरुष शिक्षक हैं. शिक्षा विभाग को इसकी जानकारी दी गई है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के जरिए जांच कराई जा रही है.

प्राचार्य शबिहा खातून ने बोलने से किया इंकार

घटना की सूचना मिलते ही जब मीडिया कर्मी वहां पहुंचे तो, स्कूल की प्राचार्य शबिहा खातून ने प्रेस को देख सबसे पहले स्कूल के अंदर से ताला बंद कर लिया और कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. वह बार-बार कह रही थी रोजा में परेशान मत कीजिए. हालांकी इस दौरान उन्होंने ऐसा कुछ भी होने से इंकार किया है. प्राचार्य ने टालमटोल जवाब देते हुए बताया कि, स्कूल में प्रस्तावना, राष्ट्रीयगान और प्रार्थना होता ही है.

गांव में दो समुदाय के बीच तनाव की स्थिति

घटना के बाद गांव में दो समुदाय के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. ग्रामीण इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. इस मामले में डीएम डॉ. त्याग राजन एसएम ने मंगलवार को बताया कि, इस पर कुछ टिप्पणी नहीं करना है, वास्तविक स्थिति की जांच कर बताया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पटना सचिवालय में ब्रेन हैमरेज से कर्मचारी की मौत, साथियों ने किया जमकर हंगामा, एक महीने में 24 शो कॉज नोटिस मिलने से तनाव में था मृतक