Bihar News: बिहारशरीफ के एक सरकारी स्कूल से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि एक शिक्षक ने महज इसलिए पांचवीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी क्योंकि उसने झाड़ू लगाने से इंकार कर दिया था। पिटाई इतनी निर्मम थी कि बच्चे का पैर ही टूट गया। घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और गुस्साए परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर स्कूल पहुंच गए।
तीनों बच्चों को बुरी तरह पीटा
जानकारी के अनुसार, यह मामला लहेरी थाना क्षेत्र के मोरारपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है। छात्र सूरज कुमार, जो ब्रह्मस्थान निवासी प्रकाश कुमार रविदास का बेटा है, अपने दो साथियों के साथ क्लासरूम की सफाई कर रहा था। उन्होंने कमरे में झाड़ू तो लगाया, लेकिन बरामदे की सफाई नहीं की। इसी बात से नाराज शिक्षक ने तीनों बच्चों को बुरी तरह पीट दिया।
परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत
परिजनों का आरोप है कि पिटाई के दौरान सूरज का बायां पैर टूट गया। परिजनों ने तुरंत उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद गुस्साए लोग स्कूल पहुंचकर आरोपी शिक्षक को बुलाने की मांग करने लगे।
इस बीच, परिजनों ने एससी-एसटी थाना में लिखित आवेदन देकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि, पूरे मामले की जांच की जा रही है और शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- पटना: बगीचे में पेड़ से लटका मिला मासूम का शव, सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, लोगों में आक्रोश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें