लखनऊ. राजधानी लखनऊ के परिवर्तन चौक पर शिक्षक अभ्यर्थियों का जमावड़ा है. बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछड़ा, दलित और दिव्यांग अभ्यर्थी नियुक्ति को लेकर हल्ला बोल रहे हैं. पुलिस ने सभी को परिवर्तन चौक पर रोक लिया है. 6800 चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं.