
Bihar News: TRE- 3 शिक्षक अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षक अभ्यर्थियों ने पटना में आज सोमवार (22 मार्च) को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के आवास का घेराव करते हुए उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. अभ्यर्थी सुनील कुमार के आवास के बाहर बैठ गए. जब सुनील कुमार कहीं जाने के लिए बाहर निकले तो अभ्यर्थियों ने घेर लिया. वहीं, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद कैंडिडेट्स ने हंगामा शुरू कर दिया.
शिक्षा मंत्री के गाड़ी के आगे बैठ अभ्यर्थी
स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि शिक्षा मंत्री को पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में वहां से निकलना पड़ा. मंत्री भीड़ से निकलने के लिए सड़क पर दौड़ते नजर आए. उनके पीछे-पीछे शिक्षक अभ्यर्थी भी चलते नजर आए, जिससे उन्हें अपनी गाड़ी तक पहुंचने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
जैसे-तैसे जब वह गाड़ी तक पहुंचे, तो कई अभ्यर्थी उनकी गाड़ी के सामने ही लेट गए, जिससे उनका वाहन आगे नहीं बढ़ सका. पुलिस को स्थिति संभालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को हटाना पड़ा.
शिक्षा मंत्री ने कही ये बात
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि जो नियम के तहत हित में होगा वह हम लोग करेंगे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम लोग हर तरह से मदद कर रहे हैं. 6421 अनुकंपा वालों का भी हम लोगों ने ही किया है. अभ्यर्थियों से कहा कि आप विश्वास रखिए रोइए मत. निर्णय हमको लेना है तो हिसाब से लेंगे. जहां तक होगा मदद करेंगे.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीपीएससी से बैठकर बात करेंगे. कोई ना कोई हल निकालेंगे. बीएससी टीआरई 3 के अभ्यर्थियों को शिक्षा मंत्री ने डेडलाइन दिया कि 28 मार्च को पांच बजे के बाद इस पर जरूर कुछ निर्णय करेंगे.
बजट सत्र के दौरान कही थी ये बात
बता दें कि बजट सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री ने सदन में कहा था कि, BPSC TRE 3 में अब सरकार कोई सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं करेगी. बजट सत्र के दौरान सदन में खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद के सवाल पर सुनील कुमार ने कहा था कि, शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे चरण (TRE-4) का एग्जाम मई में होगा, जो वैकेंसी बची है. वो चौथे चरण में ही जोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को बताया शिखंडी, सरकार बनते ही बिहार से शराबबंदी को हटाने का किया वादा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें