कुंदन कुमार, पटना. बीपीएससी अभ्यर्थी लंबे समय से TRE 3 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग कर रहे हैं, जिसे लेकर आज शुक्रवार (4 अप्रैल) को पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर सैकड़ों के संख्या में अभ्यर्थियों ने धरना दिया और शिक्षा विभाग के नीति को लेकर जमकर नारेबाजी की. धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों का साफ-साफ कहना है कि सरकार जानबूझकर TRE 3 की सप्लीमेंट्री रिजल्ट नहीं जारी कर रही है.

रिजल्ट जारी होने तक प्रदर्शन का ऐलान

शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि, 1 साल से ज्यादा हो गया अभी तक सरकार सप्लीमेंट्री रिजल्ट नहीं जारी कर रही है. शिक्षा विभाग रिजल्ट जारी करने में टालमटोल कर रहा है. मजबूरन हम लोगों को सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है. अगर सरकार हमारी मांग को नहीं सुनेगी तो लगातार गर्दनीबाग धरना स्थल पर ही हम लोग धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. धरना स्थल पर मौजूद छात्राओं ने शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि, जब तक रिजल्ट नहीं प्रकाशित होता है, तब तक हम लोग गर्दनीबाग धरना स्थल पर बैठकर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.

अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री का किया था घेराव

गौरतलब है कि इससे पहले 22 मार्च को सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के आवास का घेराव करते हुए उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था.स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि शिक्षा मंत्री को पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में वहां से निकलना पड़ा. मंत्री भीड़ से निकलने के लिए सड़क पर दौड़ते नजर आए. उनके पीछे-पीछे शिक्षक अभ्यर्थी भी चलते नजर आए, जिससे उन्हें अपनी गाड़ी तक पहुंचने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

वहीं, बीते 2 अप्रैल को बीपीएससी सप्लीमेंट्री रिजल्ट 3.0 जारी करने के सवाल पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा था कि, हम लोगों ने बीपीएससी को रेफर कर दिया है. इस पर बीपीएससी को निर्णय लेना है.

ये भी पढ़ें- ‘NDA सरकार में व्यापारी बन रहे माफिया’, राजस्व वसूली में टूटे सभी रिकॉर्ड, विजय सिन्हा ने दी जानकारी, टॉप पर रहा ये जिला