कोरिया. विद्यार्थियों से झाड़ू लगवाना प्रधान पाठक को महंगा पड़ गया. मामले में जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन पर संयुक्त संचालक सरगुजा संभाग ने कार्रवाई करते हुए पूर्व माध्यमिक शाला नारायणपुर के प्रधान पाठक मनोहर सिंह सुधाकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

निलंबन आदेश में कहा गया है कि जिल शिक्षा अधिकारी कोरिया के कार्यालयीन पत्र प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नारायणपुर के प्रधान पाठक मनोहर सिंह सुधाकर के द्वारा शाला में अययनरत छात्र/छात्राओं से शाला की कक्षा में झाडू लगवाया जा रहा है. ऐसा एक विडियो में देखा गया जो जांच के दौरान सत्य पाया गया. मनोहर सिंह सुधाकर का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3(1)(तीन) (दो) (तीन-2) (ग) के उल्लंघन का प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(0)(क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.

निलंबन अवधिमेश्री मनोहर सिंह सुधाकर, का मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भरतपुर, जिला कोरिया (छ.ग.) नियम किया जाता है. निलंबन काल में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.

इसे भी पढ़ें : पुलिस और परिवहन विभाग ने पढ़ाया कानून का पाठ, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 12 स्कूल बस चालकों पर की चालानी कार्रवाई