ग्वालियर.अध्यापकों का मुंडन आंदोलन भोपाल से शुरू होकर ग्वालियर और श्योपुर तक पहुंच गया है. श्योपुर के गांधी चौक पर इकट्ठा हुए अध्यापकों ने अपना सिर मुंडवाया. इस दौरान शिल्पी दीवान के समर्थन में नारे भी लगाए गए.
आजाद अध्यापक संघ के आव्हान पर ये शिक्षा विभाग में संविलियन जैसी मांगों को लेकर मुंडन आंदोलन चल रहा है. शिल्पी दीवान और उनके साथ अन्य महिला अध्यापकों ने भोपाल में पिछले दिनों मुंडन कराया था. जिसकी राजनीतिक हलकों और सोशल मीडिया पर जोरदार चर्चा हो रही है.
इस घटना के बाद से ही मध्यप्रदेश में अध्यापकों का आन्दोलन उग्र रूप ले चुका है. आज पूरे प्रदेश भर के हजारों अध्यापक इस आन्दोलन में शामिल हो रहे हैं और यही कारण है कि अध्यापकों का मुंडन आन्दोलन अब सिर्फ भोपाल तक ही सीमित न रहते हुए प्रदेश के अन्य जिलो में भी फैल गया है.
देखिये मुंडन आन्दोलन का वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=giaE0hRl6Jc[/embedyt]