राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर। विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के दौरान भाजपा का प्रचार करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग बस्तर संभाग ने की है. इस मामले में शिक्षक ने माफीनामा भी दिया था लेकिन शिक्षा विभाग ने सख्ती से शिक्षक पर कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार, अंतागढ़ विधानसभा के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के सिकसोड़ पंचायत के शिक्षक अहिंद्र राय ने 9 अक्टूबर को शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप में भाजपा प्रत्याशी विक्रम उसेंडी को वोट देने की अपील की थी. उक्त शिक्षक अंतागढ़ विधानसभा अंतर्गत BLO की भी जिम्मेदारी निभा रहा था. प्रचार का मामला तूल पकड़ने के बाद अंतागढ़ के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने 11 अक्टूबर को शिक्षक अहिंद्र राय को कारण बताओ नोटिस दिया था. वहीं इस मामले में संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग बस्तर ने आदेश जारी किया. जिसमें कहा गया कि शिक्षक राजनैतिक दल से संबंध रखने के साथ ही उनके पक्ष में प्रचार प्रसार करते पाए गए हैं. जो छग सिविल सेवा के नियमों के खिलाफ है. मामले में तत्काल प्रभाव से शिक्षक अहिंद्र राय निलंबित कर जिला शिक्षा कार्यालय अटैच किया है.
वहीं इस मामले में अंतागढ़ भाजपा प्रत्यासी विक्रम देव उसेंडी का कहना है कि शासकीय कर्मचारियों को आचार संहिता का पालन करना चाहिए. शिक्षक ने जो किया वो सही नहीं था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें