संंतोष गुप्ता,जशपुर. यहां एक शिक्षक ने गुरु -शिष्य के रिश्ते को कलंकित किया है. जिस पर शिक्षा अधिकारी ने पूरे 8 माह के जांच के बाद अधिकारी ने  शिक्षक के खिलाफ आरोप दर्ज करा दिया है. दरअसल ये पूरा मामला बागबहार थाना क्षेत्र का है. जहां 2 नवंबर 2017 को  9 वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ स्कूल के ही शिक्षक ने छेड़छाड़ किया था. इसके बाद ये मामला जब जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचा तब अधिकारी ने इस मामले में जांच शुरू की और 8 माह तक जांच करने के बाद आरोपी शिक्षक जी डी मेहर के खिलाफ विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने अपराध दर्ज करा दिया है और शिक्षक को निलंबित भी कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें :BREAKING : नक्सलियों का गुप्त पत्र लगा पुलिस के हाथ, पत्र में लिखा है नक्सलियों की यह राज की बात…

इसके बाद से ही आरोपी शिक्षक फरार हो गया है. इधर पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी शिक्षक को बचाने का काम कर रहे हैं. इसीलिए जांच में 8 महीने लग गए. बहरहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तहत अपराध दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी के तलाश में जुटी है.