कुमार इंदर, जबलपुर। स्टूडेंट के ITI की क्लास अटेंड न करने पर एक टीचर इतना बौखला गए कि अभद्रता पर उतर आए। उन्होंने फोन कर छात्र को न सिर्फ भद्दी भाषा में बात की, बल्कि जूता-जूता मारने की धमकी भी दी। इस घटना को लेकर NSUI ने मोर्चा खोल दिया है। 

सॉरी बोलने पर भी जूता मारने की दी धमकी

दरअसल, छात्र शासकीय आदर्श आईटीआई माढ़ोताल में आईटीआई की पढ़ाई करता है। वह क्लास में किसी बच्चे के न होने पर घर चला गया था। इस पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मैकेनिकल ट्रेड के टीचर अजित वर्मा ने स्टूडेंट को फोन कर जमकर हड़काया। छात्र के सॉरी बोलने पर भी उसे जूते से मारने की बात कहता रहा। उनका एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। 

वायरल ऑडियो में बातचीत के अंश

स्टूडेंट: हेलो

टीचर: कहां घूम रहे हो ?

स्टूडेंट: कहीं नहीं सर मैं घर पहुंच गया हूं

टीचर: अभी मेरे आंख के सामने आईटीआई में थे

स्टूडेंट: सर अभी मेट्रो में बैठ गया हूं, घर जा रहा हूं 

टीचर: मैं तुम्हें जूते-जूते मारूंगा, तुम घर किससे पूछकर और क्यों जा रहे हो?

स्टूडेंट: सर कोई बचा ही नहीं था 

टीचर: कैसे नहीं बचा था ? तुम मेरे आंख के सामने घूम रहे थे 

स्टूडेंट: सर मैं अकेले था, बस कोई और नहीं था। अपने ट्रेड के सारे बच्चे निकल गए थे। 

टीचर: कोई नहीं गया है।   

स्टूडेंट: सब चले गए, आप जाकर देख लीजिए। 

टीचर: अरे, नालायक तूने घर जाने से पहले मेरे को फोन क्यों नहीं किया ? अभी टाइम हो गया क्या घर जाने का ? मेरे आंख के सामने घूम रहे हो और बोल रहे हो घर चले गए। 

स्टूडेंट: नहीं सर मैं चला गया हूं, आप आकर देख लीजिए, मैं मिल जाऊंगा।  

टीचर: मुझे उससे क्या मतलब है, तूने मुझसे पूछा क्यों नहीं ?

स्टूडेंट: ठीक है सर 

टीचर: मेट्रो में बैठने से पहले पूछा ?

स्टूडेंट: नहीं पूछा सर 

टीचर: तेरे घर की दुकान है क्या ये ?

स्टूडेंट: नहीं है सर 

टीचर: नालायक कहीं के बेवकूफ 

NSUI ने टीचर के खिलाफ खोला मोर्चा

छात्र के सॉरी बोलने पर भी टीचर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता रहा। ऑडियो वायरल होते ही NSUI ने टीचर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। NSUI ने बदजुबानी करने वाले टीचर के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही रतलाम से छात्र के सॉरी बोलने पर भी निकालने की धमकी देने पर छात्र के तीसरी मंजिल से कूदने की घटना सामने आई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H