कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश में आज से विश्वविद्यालयों के शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी और पेंशनर्स का आंदोलन शुरू हो गया है. जीवाजी यूनिवर्सिटी सहित प्रदेश की 14 यूनिवर्सिटी के शिक्षक कर्मचारी आज से आंदोलन पर चले गए है. वेतन, पेंशन, नियमितीकरण सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय पेंशनर कर्मचारी अधिकारी और शिक्षक संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले यह चरणबद्ध आंदोलन हो रहा है.

आंदोलन इस तरह पकड़ेगा रफ्तार

विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी आज से 2 दिन काली पट्टी बांधकर काम करेंगे. 17 मई से एक घंटे रोज काम का बहिष्कार होगा. 29 मई से 6 घंटे रोज काम का बहिष्कार करेंगे. मांगे पूरी नहीं होने पर 2 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी. इस आंदोलन के चलते इस सत्र की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर इस बार यह सभी आर पार की लड़ाई के मूड में है.

EXCLUSIVE: कांग्रेस के वचन पत्र में बीजेपी नेताओं को जेल भेजने की तैयारी, सज्जन बोले- सरकार आते ही बाहर निकलेगा घोटालों का जिन्न, भाजपा ने कहा- इनके चरित्र में ही बदलापुर है

ये हैं कर्मचारियों की प्रमुख मांगें

  • राज्य शासन के कर्मचारियों के समान सातवें वेतन से पेंशन और डीए का भुगतान किया जाए.
  • स्थाई कर्मचारियों को तत्काल नियमित किया जाए.
  • 2007 के बाद कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों को तत्काल वेतन भुगतान किया जाए.
  • समन्वय समिति के निर्णय के अनुसार मेडिक्लेम पॉलिसी विश्वविद्यालयों में तत्काल लागू की जाए.
  • कुल सचिव पद पर विश्वविद्यालय सेवा के अधिकारियों को पदोन्नत कर नियुक्ति प्रदान की जाए.
  • विश्वविद्यालयों में 2005 के बाद नियुक्त अधिकारियों शिक्षकों कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू की जाए.
  • श्रम साध्य भत्ते पर पुनर्विचार किया जाए
  • विश्व विद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को तत्काल पदोन्नति का लाभ दिया जाए
  • विश्वविद्यालय कर्मचारियों के हित से जुड़ी मांगों पर समय-समय पर हो चर्चा

संघर्ष समिति का कहना है कि शासन से कई वार पत्राचार और मुलाकात के जरिए मांगों को पूरा करने की चर्चा हुई है, लेकिन शासन उनकी मांगों पर विचार नहीं कर रहा है. ऐसे में मजबूरन उन्हें हड़ताल पर जाना पड़ा है. वही विश्विद्यालय के कुलसचिव का कहना है कि शासन ने उनकी सभी 9 मांगों का लिखित जबाब दिया है. आपस मे बातचीत भी जारी है, जल्द ही समाधान भी निकाल लिया जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus