बाराबंकी. टीचरों की करतूत लगातार शिक्षा जगत को शर्मसार कर रही है. बाराबंकी में एक स्कूल की शिक्षिका की कार बाहर खड़ी थी. एक छात्र ने इस कार को छू दिया. यह देख शिक्षिका ने चालक के साथ मिलकर छात्र की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान जहां छात्र का एक दांत टूट गया. वहीं पूरा जबड़ा हिल गया. रोते-बिलखते घर पहुंचकर छात्र ने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया.

पूरा मामला मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के कुतुलूपुर मजरे उमरी प्रथम का है. यहां के निवासी कमलेश क्षेत्राधिकारी फतेहपुर को दिये गए शिकायती पत्र में बताया कि उसका 7 वर्षीय बेटा अनूप रोज की तरह शनिवार को भी कंपोजिट विद्यालय कुतलूपुर में पढ़ने गया था. अनूप ने विद्यालय की सहायक अध्यापिका उर्मिला राय की स्कूल के बाहर खड़ी कार को छू लिया था. इससे नाराज शिक्षिका ने अपने चालक के साथ मिलकर छात्र की पिटाई कर दी. जिससे छात्र को काफी चोटें आ गई. वहीं जबड़ा हिलने से एक दांत टूट गया. बच्चे ने इसकी जानकारी घर पर मौजूद अपनी मां को दी.

इसे भी पढ़ें – शिक्षक के नाम पर कलंक : 9वीं की छात्रा को देख टीचर की बिगड़ी नियत, खींचा दुपट्टा, फिर करने लगा घटिया हरकत, CCTV में कैद हुई करतूत

छात्र की मां का आरोप है कि इस मामले की शिकायत लेकर जब वह विद्यालय पहुंची और अध्यापिका से इस बारे में बात की तो उसने उससे अभद्रता की और गालियां देकर उसे भगा दिया. पीड़ित पक्ष का यह भी आरोप है कि दो दिन पहले उसने प्रभारी निरीक्षक से शिकायत कर छात्र की पिटाई के मामले में कार्रवाई की मांग की थी, मगर न्याय न मिलने पर उसने क्षेत्राधिकारी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक