अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत अमौधा स्थित सीएमए विद्यालय में एक बेहद चिंताजनक और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां होमवर्क नहीं करने पर एक शिक्षिका द्वारा मासूम छात्रा को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि थप्पड़ लगने से छात्रा संतुलन खो बैठी और गिर गई, जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया।
READ MORE: गुंडों के साथ ससुराल पहुंची दुल्हन: दहेज की बाइक बांधकर ले गए, सास-ससुर ने मारपीट के लगाए आरोप
घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। पीड़ित छात्रा यूकेजी कक्षा में पढ़ती है और चौहान नगर पतेरी निवासी संजय शर्मा की बेटी है। परिजनों के अनुसार बच्ची स्कूल में सामान्य रूप से पढ़ाई करने गई थी। लेकिन होमवर्क पूरा न होने पर इंग्लिश विषय पढ़ाने वाली शिक्षिका सपना खरे ने उसे थप्पड़ मार दिया। अचानक लगे थप्पड़ से बच्ची गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में चिकित्सकीय जांच में उसके हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। घटना की जानकारी मिलते ही बच्ची के पिता संजय शर्मा अमौधा थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई।
READ MORE: PHE कार्यपालन यंत्री की घूसखोरी उजागर: 6 लाख मांगे, डेढ़ लाख की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने दबोचा
उन्होंने आरोप लगाया कि विद्यालय में बच्चों के साथ अनुशासन के नाम पर शारीरिक हिंसा की जा रही है, जो पूरी तरह से गलत और कानूनन अपराध है। परिजनों ने दोषी शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर विद्यालय प्रबंधन की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। आरोप है कि घटना के बाद जब परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज की मांग की तो विद्यालय प्रबंधन ने उसे देने से साफ इंकार कर दिया। वहीं विद्यालय की प्राचार्य ने इस पूरे मामले पर मीडिया से दूरी बनाए रखी और कोई स्पष्ट बयान देने से बचते नजर आए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


