लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दिल दहलाने वाले मामले में एक छात्रा की मौत हो गई. छात्रा की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने होमवर्क नहीं किया था.
बलिया जिले के रसड़ा कस्बे में सेंट जेवियर स्कूल के चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा सुप्रिया का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपना होमवर्क करके स्कूल नहीं गई थी. बस, इतनी सी बात पे स्कूल की टीचर रजनी उपाध्याय ने छात्रा की इस बुरी कदर पिटाई कर दी कि वह वहीं बेहोश हो गई.
आनन फानन में स्कूल मैनेजमेंट ने सुप्रिया के घरवालों को बुलाया औऱ सुप्रिया को उनके सुपुर्द कर दिया. परिजन जब तक उसको इलाज के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाते उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.
घटना से गुस्साए परिजनों ने छात्रा का शव कालेज के गेट पर रखकर प्रदर्शन किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस व प्रशासन के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए और दोषी टीचर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
इस घटना ने जहां एक बार फिर स्कूलों में नौनिहालों पर हो रहे अत्याचार की कहानी बयां कर दी बल्कि देश की शिक्षा व्यवस्था पर भी ये घटना सवालिया निशान खड़े कर रही है.