सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बूढ़ातालाब धरना स्थल  पर विरोध-प्रदर्शन किया. इसके बाद रैली निकालकर सीएम हाउस का घेराव करने के लिए निकले, लेकिन सप्रे शाला के पास पुलिस ने रोक दिया. इस दौरान झूमा-झटकी भी हुई.

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन से जुड़े सहायक शिक्षक वेतन विसंगति, क्रमोन्नति और पदोन्नति की मांग को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि साल 1995 से हमारे साथ धोखा होता आया है, लेकिन आज सुनवाई नहीं हुई है. बीजेपी सरकार में भी आवेदन देखते रह गए, लेकिन सुनवाई नहीं हुई.

उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले कांग्रेस ने वादा किया था कि वेतन विसंगति को दूर किया जाएगा, लेकिन अब तक नहीं हुई. प्रदेश के सभी 90 विधायकों को वेतन विसंगति दूर करने के लिए आवेदन सौंपा गया है. फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए आज एक लाख से ज़्यादा सहायक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, और रैली निकाल कर सीएम हाउस का घेराव करने जाएंगे.