यूपी सरकार ने राज्य के सभी मदरसों से शिक्षकों, मौलानाओं और छात्रों की पूरी जानकारी एटीएस को सौंपना अनिवार्य कर दिया है. इन जानकारियों में मोबाइल नंबर, आधार और पहचान पत्र आदि जैसे दस्तावेज शामिल हैं. सरकार ने ये फैसला दिल्ली ब्लास्ट के बाद बढ़ी सतर्कता के बीच लिया है. यह कदम सुरक्षा ऑडिट का हिस्सा बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक कई जिलों में ये प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसी के साथ लखनऊ स्थित इंटिग्रल यूनिवर्सिटी से भी शिक्षकों, बाहरी राज्यों और विदेशी छात्रों का रिकॉर्ड मांगा गया है, ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि पर समय रहते कार्रवाई की जा सके.
इसे भी पढ़ें : कर्ज बना कालः उधारी वसूली करने गए मजदूर की पिटाई, 2 दिन बाद मौत, 36 घंटे बाद जागे कानून के रखवाले
बता दें कि बीते 10 नवंबर को लाल किले के सामने रोड पर i-20 कार नंबर HR 26 CE 7674 में ब्लास्ट हुआ था. गाड़ी में भारी विस्फोटक होने की आशंका जाहिर की गई थी, जिसकी वजह से धमाका हुआ. घटना के बाद गाड़ी के पुराने मालिक मोहम्मद सलमान हिरासत में लिया गया थी. पूछताछ में गाड़ी मालिक ने दिल्ली के देवेंद्र को गाड़ी बेचे जाने की जानकारी दी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

