प्रमोद निर्मल, मोहला-मानपुर (राजनांदगांव)। धुर नक्सल प्रभावित आदिवासी बाहुल्य मानपुर वनांचल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को आपदाओं से निपटने के गुर सिखाए गए. संकुल स्तरीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा योजना के तहत मास्टर ट्रेनरों के जरिये शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया गया.
भूकंप, आंधी-तूफान, बाढ़, आगजनी व अन्य से स्वयं को सुरक्षित रखते हुए स्कूली बच्चों को सुरक्षित रख सकें तथा बच्चों को भी सुरक्षात्मक उपायों के प्रति ट्रेन कर सके, इस उद्देश्य से मानपुर विकासखंड अंतर्गत विभिन्न शालाओं में शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया गया.
प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिवस महाराष्ट्र के सीमावर्ती धुर नक्सल प्रभावित ग्राम कोराचा में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. इसमें इलाके के बीईओ एनके निरापुरे की मौजूदगी में मास्टर ट्रेनरों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया. इस दौरान बीईओ ने भी शिक्षक-शिक्षिकाओं को बेहतर शाला प्रबंधन की मंत्रणा दी.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें